Apple iPhone 16: एप्पल के फोन यूज़ करने वाले यूज़र्स को हर साल नए आईफोन का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल का माहौल भी कुछ वैसा ही है. पूरी दुनिया एप्पल की नई फोन सीरीज यानी आईफोन 16 सीरीज का इंतजार कर रही है. भारत में इस सीरीज का काफी इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में एप्पल का व्यापार भारत में खूब बढ़ा है और इसका कारण भारत में लाखों यूज़र्स का एंड्रॉयड फोन से आईफोन में स्विच करना है.
iPhone 16 की पूरी रिपोर्ट
यहीं कारण है कि पिछले वित्त वर्ष में एप्पल ने भारत में रिकॉर्ड रेवेन्यू बनाया है. एप्पल ने हाल ही में अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक एप्पल ने पहली बार भारत में 8 बिलियन यूएस डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया है. ऐसे में एप्पल को आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च होने के बाद अपने रेवेन्यू में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.आइए हम आपको एप्पल के अपकमिंग आईफोन यानी iPhone 16 के बारे में अभी तक की पता चली सभी जानकारी से रूबरू कराते हैं.
एप्पल ने कुछ महीने पहले आयोजित हुए वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान एप्पल के द्वारा तैयार किए गए एआई फीचर्स (AI Features) का एक सेट पेश किया था. ऐसे में हम एप्पल के अगले आईफोन यानी iPhone 16 सीरीज में एप्पल के एआई फीचर्स को देखकर हैरान हो सकते हैं. आईफोन 16 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. इसका मतलब है कि अभी आईफोन की नई सीरीज को लॉन्च होने में करीब 2 महीने बचे हैं. आइए हम आपको आईफोन 16 के बारे में अभी तक की सभी जानकारी के बारे में बताते हैं.
iPhone 16 का डिजाइन कैसा होगा?
आईफोन 16 में बड़ी स्क्रीन होने अफवाहें फैल रही है. कोरियाई प्रकाशन Elec ने अप्रैल में एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कहा था कि आईफोन 16 सीरीज के बेस मॉडल यानी आईफोन 16 में बेहतरीन स्क्रीन टेक्नोलॉजी से लैस एक खास डिस्प्ले मिलने वाला है. इसके कारण आईफोन 16 के बैजल्स काफी पतले होंगे, फोन स्क्रीन की चारों ओर एक फ्रेम होगा. हालांकि, आईफोन 16 सीरीज के बाकी मॉडल्स की स्क्रीन साइज में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है.
iPhone 16 Pro की स्क्रीन होगी बड़ी
iPhone 16 Pro मॉडल्स के डिस्प्ले साइज में काफी बढ़ोतरी की जाने की संभावना है. डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 Pro मॉडल में 6.3 इंच और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. इस रिपोर्ट को बाद में ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का भी साथ मिला था. उन्होंने भी अपनी रिपोर्ट में आईफोन 16 सीरीज के इन मॉडल्स की स्क्रीन साइज में काफी बड़ा बदलाव होने का दावा किया था.
iPhone 15 सीरीज के मॉडल्स की स्क्रीन साइज
- iPhone 15: 6.1 इंच
- iPhone 15 Plus: 6.7 इंच
- iPhone 15 Pro: 6.1 इंच
- iPhone 15 Pro Max: 6.7 इंच
iPhone 16 सीरीज के मॉडल्स की संभावित स्क्रीन साइज
- iPhone 16: 6.1 इंच
- iPhone 16 Plus: 6.7 इंच
- iPhone 16 Pro: 6.3 इंच
- iPhone 16 Pro Max: 6.9 इंच
AI फीचर्स से लैस होगा iPhone 16?
इस साल यानी 2024 के दौरान टेक वर्ल्ड में अगर सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी टेक्नोलॉजी की हुई है तो वो एआई यानी आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी है. एआई टेक्नोलॉजी ने इस पूरे साल में काफी डेवलपमेंट में किया है. सैमसंग से लेकर वनप्लस तक कई कंपनियों ने अपने-अपने फोन में एआई फीचर्स को शामिल कर लिया है. अब बारी एप्पल की है.
एप्पल ने जून में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान एप्पल इंटेलीजेंस का डेब्यू किया था. इसमें ChatGPT, प्रूफरीडिंग टूल्स, अलग टोन में टेक्स को रीराइट करना, सिरी के नए फीचर्स जैसे- पहले से ज्यादा पर्सनलाइज़्ड रिक्वेस्ट पर जवाब देना, इमेज और इमोजी जेनरेट करना जैसे कई एआई फीचर्स शामिल हैं. एप्पल के इन एआई फीचर्स को एप्पल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 के तहत iPhone 16 में शामिल किया जा सकता है.
क्या iPhone 16 फोल्डेबल होगा?
एप्पल अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है. ऐसे में कई लोगों को ऐसा लगता है कि शायद एप्पल आईफोन 16 सीरीज के साथ ही फोल्डेबल आईफोन का डेब्यू करेगा. हमें ऐसा नहीं लगता है. अभी तक की मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो आईफोन 16 फोल्डेबल आईफोन नहीं होगा. हालांकि, एप्पल दो आकार वाले iPhone Flip पर काम कर रहा है, जिसमें से एक फोन की स्क्रीन iPad Mini जितनी बड़ी बताई जा रही है.
आपको बता दें सैमसंग, गूगल, ओप्पो, वनप्लस, वीवो, मोटोरोला जैसे फोन ने फोल्डेबल स्मार्टफोन की कई सीरीज को लॉन्च कर दिया है, लेकिन एप्पल ने अभी तक अपना कोई फोल्डेबल या फ्लिप फोन लॉन्च नहीं किया है, लेकिन इतना तो तय है कि एप्पल अपने पहले फोल्डेबल या फ्लिप और एआई फोन से लोगों को हैरान जरूर कर देगी. आईफोन 16 में फ्लिप फीचर्स होने की संभावना नहीं है, लेकिन इस आईफोन में कई खास एप्पल एआई फीचर्स के होने की संभावना जताई जा रही है.
iPhone 16 में एक्शन बटन और बड़ा ज़ूम?
iPhone 16 और iPhone 16 Pro के डम्मी मॉडल्स की पिक्चर्स में देखने को मिला था कि इस फोन में वैसा ही एक्शन बटन होगा जैसा कि iPhone 15 Series के हाई मॉडल iPhone 15 Pro में देखने को मिला था.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 5x टेलीफोटो लेंस हो सकते हैं. एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कू के मुताबिक इस साल प्रो मॉडल्स में भी टेट्राप्रिज्म लेंस दिया जाएगा ना कि सिर्फ प्रो मैक्स मॉडल में. आपको याद दिला दें कि Apple ने iPhone 15 Pro को 12MP कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस के साथ लॉन्च किया है, जबकि iPhone 15 Pro Max में 12MP कैमरा के साथ 5x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस दिया गया है, जो एक फुल-फ़्रेम कैमरे पर 120mm लेंस के बराबर है.
ऐसे में अगर यह अफवाह सच होती है तो यह डिजाइन के मामले में एक बड़ी सफलता साबित हो सकता है क्योंकि एप्पल ने iPhone 15 Pro Max में 5x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस के होने के पीछे बड़ी बॉडी का हवाला दिया था और प्रो मॉडल में छोटी बॉडी होने के कारण इस फीचर को शामिल नहीं किया जा सका था. इस बार प्रो मैक्स के बड़े मॉडल के साथ छोटी बॉडी वाले प्रो मॉडल में भी इस फीचर के होने की बात कही जा रही है.
मैकरूमर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल अपने अगली आईफोन सीरीज में कैमरा क्वालिटी को बेहतर करने के लिए एंटी-रिफ्लेक्टिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है, जिसके कारण फोटो पहले की तुलना में ज्यादा रियलिस्टिक लगेंगी.
iPhone 16 का प्रोसेसर
लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 Series के सभी यानी चारों मॉडल्स A18 सीरीज के चिप के साथ आ सकते हैं, जबकि प्रो मॉडल्स वाले आईफोन में A18 Bionic Pro चिप दिए जाने की संभावना जताई जा रही है.
iPhone 16 के कलर्स
एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने आईफोन 16 लाइनअप के कलर्स का अनुमान लगाया था. उन्होंने मई में अपने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि iPhone 15 Pro में मिलने वाला ब्लू कलर अब नहीं मिलेगा और उसे नए रोज़ मॉडल से रिप्लेस किया जाएगा.
यह iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लिए उपलब्ध होगा. उनके मुताबिक iPhone 16 और iPhone 16 Plus व्हाइट यानी सफेद कलर में उपलब्ध होंगे. इन दोनों मॉडल्स के येलो कलर को रिप्लेस किया जाएगा.
iPhone 16 कब होगा लॉन्च?
अब सवाल उठता है कि आईफोन 16 कब लॉन्च होगा. हालांकि, एप्पल ने अभी तक अपने अपकमिंग लॉन्च इवेंट की तारीख का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन एप्पल हर साल अपने इवेंट्स को सितंबर महीने के मंगल या बुधवार को आयोजित करती है. iPhone 15 इवेंट को 7 सितंबर 2023 को आयोजित किया गया था और मंगलवाल का दिन था.
iPhone 14 का इवेंट 7 सितंबर 2022 को आयोजित किया था और उस दिन बुधवार था. वहीं, iPhone 13 का इवेंट 14 सितंबर 2021 को आयोजित किया गया था और उस दिन मंगलवार था. इस पैटर्न को देखकर अगर अंदाजा लगाए तो शायद एप्पल इस साल 17 सितंबर 2024 को iPhone 16 Series को लॉन्च कर सकती है और उस दिन मंगलवार होगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 हुआ लॉन्च, खूबसूरत डिजाइन और AI फीचर्स देखकर हिल जाएगा दिमाग