Apple Event 2024: एप्पल इवेंट 2204 का ऐलान हो गया है. इस बार के ऐपल इवेंट के लिए it's Glowtime नाम दिया गया है. यह इवेंट 9 सितंबर की सुबह 10 बजे होगा. जब यह इवेंट में यूएस में होगा, उस वक्त भारत में रात के 10.30 बज रहे होंगे. ऐपल पार्क से इवेंट की ब्रॉडकॉस्टिंग होगी, जिसे यूजर्स ऐपल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल से ऑनलाइन देख पाएंगे. 


किस दिन लाॅन्च होगा iPhone 16


एप्पल इवेंट 2024 का एलान हो गया है. इस बार इस इवेंट को It's Glowtime नाम दिया गया है. भारतीय समयनुसार इस इवेंट को रात 10:30 बजे लाइव किया जाएगा. यूएस में एप्पल पार्क में इस इवेंट की ब्राडकास्टिंग होगी, जिसे यूज़र्स वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.


इस बार के एप्पल इवेंट में iPhone 16 सीरीज के चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा, ऐपल अल्ट्रा वॉच की नई सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है.


जानें क्या हैं संभावित स्पेसिफिकेशन


iPhone 16 में 6.1 इंच स्क्रीन दी जा सकती है. साथ ही iPhone 16 Plus स्मार्टफोन में 6.7-इंच स्क्रीन दी जा सकती है. iphone 16 स्मार्टफोन में 3561mAh बैटरी दी जाएगी, जबकि प्लस में 4006mAh बैटरी मिलेगी.


iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन होगी. साथ ही इन दोनों वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट होगा.


आईफ़ोन 16 प्रो में मिलेंगे ये फीचर्स


आईफोन 16 प्रो में 3,577 mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है. वहीं iPhone 16 Pro Max में 4,441 mAh की बैटरी मिलने की संभावना है. इसके अलावा आईफोन 16 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है.


वहीं आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 बायोनिक चिप प्रोसेसर और आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में A18 Pro चिप प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है.इसके अलावा आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में 40W के वायर्ड चार्जिंग मिलने की संभावना है. MagSafe के इस्तेमाल से 20 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट हो सकता है.


यह भी पढ़ें:


Free Fire Max में फ्री गेमिंग आइटम्स पाने का शानदार मौका, बस पूरे करने होंगे ये 4 टास्क