iPhone 16 Leaked Details: यूजर्स में आईफोन को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. यही वजह है कि यूजर्स आईफोन के लेटेस्ट मॉडल का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब आईफोन 16 को लेकर भी फैंस का यही हाल है. आईफोन 16 को इस साल सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं लॉन्चिंग के कुछ महीने पहले ही आईफोन 16 के लेटेस्ट डिजाइन की कुछ डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं.
लीक जानकारी iPhone 16 के कैमरा मॉड्यूल और फोन के डिजाइन के बारे में कई डिटेल्स सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 16 में फैंस को बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खबरों की मानें तो इस बार आईफोन 16 में कंपनी शटर बटन भी दे रही है.
शटर बटन के साथ आएगा आईफोन 16
लीक डिटेल्स के मुताबिक, आईफोन 16 में शटर बटन मिलने वाला है, जो कि अभी तक किसी भी आईफोन सीरीज में देखने को नहीं मिला है. ये फिजिकल बटन एक हैप्टिक इंजन की ओर से काम करेगा. वहीं कैमरे को और भी ज्यादा अपडेट फीचर के साथ लाया जा सकता है. यूजर कैमरा शटर बटन का इस्तेमाल करके पहले तो सॉफ्ट टैप से किसी सब्जेक्ट पर फोकस कर सकते हैं और फिर सेकेंडरी टैप से इमेज कैप्चर कर सकते हैं. इससे पहले ये भी सुनने में आया था कि एप्पल अपने फोन से सभी फिजिकल बटन को हटाने के बारे में सोच रहा है.
कैमरा लेआउट में हो सकता है अपडेट
इसके साथ ही खबर सामने आई है कि iPhone 16 के कैमरा लेआउट में अपडेट देखने को मिल सकता है. iPhone 16 में यूजर्स को 3डी वीडियो रिकोर्डिंग का configuration देखने को मिल सकता है. जो कि सिर्फ प्रो मॉडल्स में ही देखने को मिलता है. लीक रिपोर्ट की मानें तो Flash यूनिट की जगह बदलकर उसे Camera cluster की जगह लाया जाएगा. चेजमेंट के बाद ये आईफोन X की तरह दिख सकता है.
क्या म्यूट स्विच की जगह लेगा एक्शन बटन?
कंपनी iPhone 16 में एक्शन बटन दे सकती है. iPhone 16 में यूजर्स को म्यूट स्विच की जगह एक्शन बटन देखने को मिल सकता है. जो कि एप्पल की ओर से iPhone 15 Pro मॉडल में दिया गया है. एक्शन बटन की मदद से यूजर्स डिवाइस को अच्छे से कंट्रोल कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें:-
X के इस फीचर से परेशान हुए आर अश्विन, Elon Musk को किया टैग, लिखा- 'मेरा हक है कि...'