iPhone 16 Pro Max में कंपनी कर रही ये बड़ा बदलाव, फिर बदल जाएगा डिजाइन
एप्पल iPhone 16 Pro Max में कुछ बदलाव करने वाली है जो स्मार्टफोन का डिजाइन मौजूदा मॉडल्स की तुलना में बदल देगा. जानिए क्या है अपडेट.
iPhone 16 Pro Max: सितंबर महीने में एप्पल ने ग्लोबली iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज के लॉन्च होने के बाद एप्पल के अपकमिंग सीरीज को लेकर खबरे सामने आने लगी थी. कहा जा रहा है कि कंपनी ने iPhone 16 सीरीज तैयार कर ली है. इस बीच फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में ताइवानी साइट इकोनॉमिक डेली न्यूज का हवाला देते हुए कहा गया है कि एप्पल अपने अपकमिंग सीरीज में डिजाइन को बदलने वाला है और कंपनी कैमरा में कुछ अपडेट लाने वाली है.
कैमरा लेंस में हो सकता है बदलाव
रिपोर्ट में कहा गया है कि नया iPhone 16 Pro में लेंस में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी सामने नहीं है कि क्या iPhone 16 Pro में सिर्फ ये बदलाव होगा या iPhone 16 Pro Max में भी कंपनी ऐसा करेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल कैमरा और लेंस में बदलाव करने वाला है जो नए मॉडल को पुराने मॉडल्स से अलग करेगा. कंपनी एडवांस्ड मोल्डेड ग्लास लेंस का इस्तेमाल प्रो मॉडल्स में कर सकती है जो स्मार्टफोन के डिजाइन पर सीधे तौर से बदलाव लाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि लेंस छोटे और बेहतर ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करेंगे जो बढ़िया फोटो लेने में यूजर्स को मदद करेगा.
इसके अलावा, रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि परिवर्तन केवल टेलीफोटो लेंस को बदलेगा जो कि एक दिलचस्प बात है क्योंकि ये वर्तमान में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के बीच एकमात्र फोटोग्राफिक अंतर है. वर्तमान में iPhone 15 Pro में मुख्य लेंस की तुलना में 3x ऑप्टिकल ज़ूम है, जबकि प्रो मैक्स के टेलीफोटो लेंस में मौजूद टेट्राप्रिज्म की वजह से ये 5x ज़ूम तक सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें:
क्या है AI DeepFake? इसी से बना रश्मिका मंदाना का एक वीडियो हो रहा वायरल, कैसे बचें?