iPhone 16 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max: एप्पल हर बार की तरह इस बार भी अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज सितंबर महीने में लॉन्च कर सकता है. यूजर्स में आईफोन का एक अलग ही क्रेज रहता है. नई आईफोन सीरीज के साथ ही लोगों को जिस फोन का बेसब्री से इंतजार है वो है iPhone 16 Pro Max. इल फोन की लॉन्चिंग टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा इवेंट होने वाला है. 


iPhone 16 Pro Max के जरिए Apple एक बार फिर से अपने यूजर्स  को बेहतर और न्यू टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस कराने के लिए तैयार है. फोन के फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हालांकि फोन की कई लीक डिटेल्स सामने आ चुकी है. आइए जानते हैं कि लीक डिटेल्स के हिसाब से आईफोन 16 प्रो मैक्स अपने पुराने मॉडल आईफोन 15 प्रो मैक्स से कितना बेहतर होने वाला है. 


डिजाइन और डिस्प्ले 


iPhone 16 Pro Max का डिजाइन बहुत ही अट्रैक्टिव होगा. इसमें 6.9 इंच का बड़ा स्क्रीन होगा जो कि बहुत ही साफ और चमकदार दिखेगा. इस स्क्रीन से वीडियो और गेम्स का मजा दोगुना हो जाएगा. 


iPhone 15 Pro Max की बात की जाए तो ये फोन 6.7 इंच XDR OLED, अलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है. इसके अलावा डिस्प्ले के साथ एचडीआर का भी सपोर्ट है और डॉल्बी विजन भी मिलता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है 


प्रोसेसर और परफॉर्मेंस


iPhone 16 Pro Max फोन में नया और तेज A18 बायोनिक प्रोसेसर होगा. यह प्रोसेसर फोन को बहुत ही तेज बनाएगा और कई काम एक साथ करने में मदद करेगा. इसके साथ ही, फोन गेम्स और ऐप्स को बहुत ही अच्छे से चला सकेगा. 


iPhone 15 Pro Max में कंपनी ने A17 Pro बायोनिक चिपसेट दिया हुआ है. इससे पहले एपल के किसी भी आईफोन में प्रो नाम से कोई चिपसेट नहीं दिया गया था हालांकि इस मामले में iPhone 16 Pro Max अपग्रेड के साथ आएगा.  


कैमरा


iPhone 16 Pro Max में तीन कैमरे होंगे. इसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा, जिससे बहुत ही साफ और अच्छी फोटो खींची जा सकेगी. इसके अलावा, इसमें एक वाइड एंगल और एक टेलीफोटो लेंस भी होगा, जिससे दूर की चीज़ें भी साफ दिखेंगी और नाइट फोटोग्राफी भी अच्छी होगी. 


iPhone 15 Pro Max में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जो कि 24mm का लेंस है और इसका अपर्चर ƒ/1.78 है. यह कैमरा 24 मेगापिक्सल और 48 मेगापिक्सल दोनों पिक्सल पर फोटो क्लिक करता है. 


बैटरी और चार्जिंग


iPhone 16 Pro Max की बैटरी बहुत मजबूत होगी और यह लंबे समय तक चलेगी. इसमें 4500mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इससे आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आईफोन 15 प्रो मैक्स भी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन में आपको 4441mAh की बैटरी मिलती है. 


यह भी पढ़ें:-


अगले 12 महीने होंगे बेहद खास, हर गांव को मिलेगी टेलीकॉम कनेक्टिविटी, ये रहा सरकार का प्लान