iPhone: एप्पल के फोन यूज़ करने वाले यूज़र्स को हर साल एप्पल की नई आईफोन सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल यानी 2024 में एप्पल आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस सीरीज के फोन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी एप्पल सितंबर में अपनी नई आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करेगी. हालांकि, आईफोन 16 सीरीज की कई लीक डिटेल्स सोशल मीडिया पर फैलने लगी है. इस बार एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें आईफोन 16 सीरीज में मिलने वाली बैटरी की डिटेल्स बताई गई है.
iPhone 16 Series में कैसी होगी बैटरी?
एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर Majjin Bu और वीबो पर Ovo ने आईफोन 16 सीरीज की बैटरी के बारे में लीक रिपोर्ट शेयर की है. Majjin Bu ने एक्स पर किए गए पोस्ट पर आईफोन 15 और आईफोन 16 की बैटरी की तुलना की है, जो कुछ इस प्रकार है:
- iPhone 15 के बेस वेरिएंट में 3,349mAh की बैटरी दी गई है, और iphone 16 के बेस वेरिएंट में 3,561mAh की बैटरी दी जा सकती है.
- iPhone 15 के प्लस वेरिएंट में 4,383mAh की बैटरी दी गई है, और iphone 16 के बेस वेरिएंट में 4,006mAh की बैटरी दी जा सकती है.
- iPhone 15 के प्रो वेरिएंट में 3,274mAh की बैटरी दी गई है, और iphone 16 के बेस वेरिएंट में 3,355mAh की बैटरी दी जा सकती है.
- iPhone 15 के प्रो मैक्स वेरिएंट में 4,422mAh की बैटरी दी गई है, और iphone 16 के बेस वेरिएंट में 4,676mAh की बैटरी दी जा सकती है.
क्या आईफोन के प्लस मॉडल में होगी छोटी बैटरी?
इस लीक रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि आईफोन 16 सीरीज के प्लस मॉडल में आईफोन 15 प्लस के मुकाबले छोटी बैटरी दी जाने की बात कही जा रही है, जबकि आईफोन 16 के बाकी सभी मॉडल में पुरानी आईफोन सीरीज के मुकाबले बड़ी बैटरी दिए जाने का दावा किया जा रहा है. अब देखना होगा कि एप्पल अपनी अगली आईफोन सीरीज में कितनी mAh की बैटरी देगी और उन आईफोन में क्या-क्या खास फीचर्स दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
1 मई से इन राज्यों के ऑफलाइन स्टोर्स पर नहीं बिकेंगे वनप्लस स्मार्टफोन! जानें पूरा मामला