Apple की iPhone 16 Series ने सेल का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, नए आईफोन सीरीज की सेल 20 सितंबर से शुरू हुई थी. इस दौरान एप्पल स्टोर पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली. भारत में इस समय दो एप्पल स्टोर हैं. एक दिल्ली और दूसरा मुंबई के BKC में मौजूद है. एप्पल रिटेल्स का दावा है कि इस सीरीज की सबसे ज्यादा सेल हुई है. पिछले साल के आईफोन 15 सीरीज के मुकाबले इस साल के आईफोन 16 सीरीज की पहले दिन की सेल करीब 25 फीसदी ज्यादा रही.


काउंटरप्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की तुलाना में इस साल iPhone 16 और iPhone 16 Plus की सेल 20 फीसद ज्यादा रही है. इसमें भी प्रो मॉडल की सेल सबसे ज्यादा रही है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि फोन की Blinkit और BigBasket से 10 मिनट में डिलीवरी दी जा रही है. ऐसे में ज्यादा ग्राहक इसे खरीद रहे हैं. काउंटर प्वाइंट रिसर्च  के डायरेक्टर तरुण पाठक के अनुसार, 20 सितंबर को आईफोन 16 की दमदार सेल देखने को मिली है. कुछ सेलर्स पिछले साल के मुकाबले  18 से 20 फीसद ज्यादा बिक्री का दावा भी कर रहे हैं. 


साइबर मीडिया रिसर्च के प्रभु राम की मानें, तो इस बार आईफोन 16 सीरीज की सेल पहले सालों की तुलना में सबसे ज्यादा हुई है. इस बार आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स दोनों की सेल काफी अच्छी रही है. लोग प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को आईफोन 16 के बेस मॉडल के मुकाबले ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं


पहले से घट गई नए मॉडल की कीमत 


बता दें कि आईफोन 16 प्रो मॉडल को पिछले साल के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च किया गया है. प्रो मॉडल्स को खरीदने में लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आईफोन 16 प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है. वहीं, पिछले साल 1,39,900 रुपये थी. 


ये भी पढ़ें-


हो गया खुलासा! Festival Sale में इतने सस्ते मिलेंगे iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro Max