Apple के लेटेस्ट आईफोन सीरीज iPhone 16 सीरीज की पहली बिक्री आज से भारत में शुरू हो रही है. इस सीरीज में चार मॉडल शामिल हैं: iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max. यह बिक्री Apple के आधिकारिक स्टोर्स, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और अन्य अधिकृत रिटेलर्स पर उपलब्ध है. 


एप्पल के इन नए मॉडल्स को ग्राहक आज मुंबई में स्थित Apple BKC और दिल्ली में स्थित Apple Saket के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसके अलावा इन्हें कुछ चुनिंदा थर्ड पार्टी रिटेलर्स के जरिए भी खरीदा जा सकता है. आप एप्पल के नए आईफोन को आज एप्पल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी खरीद सकते हैं.


मॉडल और कीमतें


iPhone 16 की शुरुआती कीमत ₹79,900 है, जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा, 256GB और 512GB वेरिएंट्स भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः ₹89,900 और ₹1,09,900 हैं. iPhone 16 Plus की कीमत ₹89,900 से शुरू होती है, और इसके 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः ₹99,900 और ₹1,19,900 हैं.


iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,19,900 है, और यह 128GB, 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमशः ₹1,29,900, ₹1,49,900 और ₹1,69,900 हैं. iPhone 16 Pro Max की कीमत ₹1,44,900 से शुरू होती है, और इसके 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः ₹1,64,900 और ₹1,84,900 हैं.


फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स


iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 6.1 इंच और 6.7 इंच के डिस्प्ले हैं, जो 2000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और 1 निट्स की न्यूनतम ब्राइटनेस प्रदान करते हैं. इन मॉडलों में 48MP का मुख्य सेंसर और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है, जो मैक्रो फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है.


iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच के डिस्प्ले हैं, और ये टाइटेनियम निर्माण के साथ आते हैं. इन मॉडलों में एक नया कैमरा कंट्रोल बटन शामिल है, जो रिंग/साइलेंट स्विच को बदलता है और त्वरित कैमरा एक्सेस प्रदान करता है.


प्रदर्शन और बैटरी


iPhone 16 सीरीज A18 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो A16 की तुलना में 30% बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है. यह चिपसेट Apple इंटेलिजेंस फीचर्स जैसे राइटिंग टूल्स और क्लीन अप को सपोर्ट करता है, जो पहले केवल प्रो मॉडलों में उपलब्ध थे.


ऑफर्स और डिस्काउंट्स


iPhone 16 खरीदने वाले यूज़र्स को कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5000 रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर किसी पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके यूज़र्स 67,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं. ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए भी फोन खरीद सकते हैं. 


इसके अलावा नया आईफोन खरीदने पर एप्पल 3 महीने के लिए एप्पल म्यूज़िक का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दे रहा है. इस नई आईफोन सीरीज के फोन को खरीदने पर लोगों को 3 महीने के लिए Apple TV+ और Apple Arcade का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा. नई आईफोन सीरीज के बाकी मॉडल्स में भी लगभग ऐसे ही ऑफर्स दिए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 


BSNL 5G: दिल्ली की इन जगहों पर चल रहा ट्रायल, जानें देसी 5जी नेटवर्क की लेटेस्ट रिपोर्ट