(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
iPhone 16 सीरीज में होंगे ये 5 सबसे बड़े फीचर्स! लॉन्च से पहले सामने आईं पूरी डिटेल्स
iPhone 16 Series Specs: आईफोन 15 सीरीज की तुलना में आईफोन 16 सीरीज में कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं. पिछली लाइनअप की तुलना में इस बार कई अपग्रेड आने की उम्मीद है.
iPhone 16 Series Top-5 Features: Apple ने मेगा इवेंट की डेट कंफर्म कर दी है. आगामी 9 सितंबर को 'इट्स ग्लो टाइम' इवेंट होने जा रहा है. इस साल दिग्गज टेक कंपनी AirPods और Apple Watch के साथ अगली इन-लाइन iPhone 16 सीरीज पेश करेगा. लेकिन इस बार का इवेंट बेहद खास रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि iPhone 16 इन-बिल्ट AI, Apple इंटेलिजेंस के साथ आने वाला पहला Apple डिवाइस होगा. पिछली बार WWDC 2024 के दौरान, कंपनी ने iOS 18 पेश किया, जिसे AI के साथ डिजाइन किया गया है.
आईफोन 15 सीरीज की तुलना में आईफोन 16 सीरीज में कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं. पिछली लाइनअप की तुलना में इस बार कई अपग्रेड आने की उम्मीद है. ऐसे में जानते हैं कि iPhone 16 सीरीज में 5 बड़े अपग्रेड कौन कौन से आने वाले हैं.
डिजाइन में होगा बदलाव
iPhone 16 के बेस मॉडल में बदलाव करने की उम्मीद है. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में बैक पैनल पर वर्टिकल लाइन वाले डुअल कैमरा के साथ नया लुक देखने को मिल सकता है. कहा ये भी जा रहा है कि इस मॉडल में पतले बेजल और बड़ी स्क्रीन शामिल हो सकती हैं.
मिलेगा बेहतर चिपसेट
आईफोन 16 सीरीज में बेहतर A18 बायोनिक चिपसेट होने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. लीक जानकारी के मुताबिक, A18 से फोन की पावर डबल होने वाली है. अगर ऐसा होता है तो iPhone 16 सीरीज गेमिंग, मल्टीटास्किंग के लिए शानदार विकल्प बन सकता है.
कैमरा सिस्टम होगा खास
आईफोन के कैमरे की अक्सर तारीफ की जाती है. लेकिन Phone 16 के साथ, Apple को इसे और भी बेहतर बनाने की उम्मीद है. लीक डिटेल्स के मुताबिक, आईफोन 16 के प्रो मॉडल में 48-मेगापिक्सल के ट्रिपल-कैमरा सिस्टम मिल सकता है. साथ ही इसमें AI-पावर्ड फीचर्स आने की उम्मीद है.
मिलेगा एक्शन और कैप्चर बटन
लीक से ये भी पता चला है कि भी iPhone 16 डिवाइस में एक्शन बटन मिलने जा रहा है. इस बटन ने डिवाइस के किनारे पर म्यूट टॉगल बार को बदल दिया है. साथ ही ऐसी उम्मीद है कि iPhone 16 सीरीज में कैप्चर बटन भी होगा. ये कैप्चर बटन लैंडस्केप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा.
मिलेंगे AI फीचर्स
एआई की रेस में अब एप्पल भी पीछे नहीं है. आईफोन 16 सीरीज में एआई फीचर्स देखने को मिलेगा. इसके अलावा इस सीरीज में Siri को ChatGPT के साथ जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें-