iPhone 15 से कितना अलग होगा iPhone 16? डिजाइन से लेकर बैटरी तक में दिखेंगे ये बदलाव
iPhone 15 की तुलना में iPhone 16 के डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा है कि iPhone 16 सीरीज में न्यू वर्टिकल कैमरा सेटअप मिल सकता है.
Apple सोमवार (9 सितंबर) को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे It's GlowTime Event लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस इवेंट में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. इस लॉन्च इवेंट को लेकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं. एप्पल के इस इवेंट में कंपनी Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3, और Apple Watch SE model को भी लॉन्च कर सकती है. आईफोन 16 सीरीज को लेकर अब तक कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि आईफोन 15 की तुलना में आईफोन 16 कितना अलग होने वाला है.
डिजाइन और डिस्प्ले में होगा अंतर
iPhone 15 की तुलना में iPhone 16 के डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा है कि iPhone 16 सीरीज में न्यू वर्टिकल कैमरा सेटअप मिल सकता है. इससे पहले आईफोन 15 में Diagonal Arrangement नजर आता था.
प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में क्या होगा अंतर
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के डिजाइन की बात करें तो ये iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro Max की तरह ही हो सकता है. हालांकि, डिस्प्ले में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.दोनों ही मॉडल्स में स्लिम बेजल मिलते हैं. साथ ही स्लीक डिजाइन भी मिलता है.
कैमरा सेंसर पर रहेगी नजर
आईफोन 15 की तुलना में आईफोन 16 में कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 48-Megapixel Ultrawide एंगल लेंस मिलेगा. साथ ही लाइट सेंसर को भी और बेहतर किया जाएगा. iPhone 16 Pro मॉडल्स में यूजर्स को फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए एक डेडिकेटेड बटन मिल सकता है. दोनों ही मॉडल्स में यूजर्स को Tetra Prism 5x optical zoom लेंस देखने को मिल सकता है.
प्रोसेसर और चिप में होगा बदलाव
आईफोन 15 और आईफोन 16 में एक बहुत बड़ा बदलाव चिपसेट को लेकर हो सकता है. iPhone 16 सीरीज में Apple की न्यू चिपसेट का A18 chip का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे पहले iPhone 15 में A16 chip का इस्तेमाल हुआ था. A18 chip कई मायनों में अलग होगी. इसमें यूजर्स का एक्सपीरियंस का काफी बेहतर होगा, साथ ही AI का भी सपोर्ट मिलेगा.
बैटरी और चार्जर में भी दिखेगा बदलाव
आईफोन 15 की तुलना में आईफोन 16 बैटरी और चार्जर में भी बदलाव नजर आने वाले हैं. iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में Stacked Battery Technology देखने को मिल सकती है. इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर बैटरी लाइफ और सेफ्टी मिलती है.
ये भी पढ़ें-