iPhone 17 होगा मेड इन इंडिया, चीन को लगेगा सदमा! जानें ऐसा क्या हुआ बदलाव
iPhone 17 : आईफोन के ग्लोबल शिपमेंट का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन चीन में होता है, जिसमें 2024 में 75 से 85 प्रतिशत की कमी होने वाली है.
iPhone 17 : एप्पल ने चीन को लेकर अपनी प्लानिंग बदल दी है, अब कंपनी का फोकस इंडिया में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर है, ये कहना है ट्रेड एनलिस्ट मिंग ची कू का. उनके अनुसार आईफोन 17 का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन इंडिया में किया जाएगा. उनके अनुसार वर्तमान में भारत में आईफोन के ग्लोबल शिपमेंट का 12 से 14 प्रतिशत ही प्रोडक्शन होता है, लेकिन 2024 तक ये प्रोडक्शन 20 से 25 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा.
चीन को होगा नुकसान
आपको बता दें अभी आईफोन के ग्लोबल शिपमेंट का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन चीन में होता है, जिसमें 2024 में 75 से 85 प्रतिशत की कमी होने वाली है. इसके पीछे चीन में बिजनेस के कठिन होते अवसर और भारत में विदेशी कंपनियों के स्वागत से जोड़कर देखा जा रहा है.
iPhone 17 को प्रोडक्शन के लिए क्यों चुना?
आईफोन 17 को भारत में प्रोडक्शन के लिए इसलिए चुना गया है, क्योंकि ये सबसे सरल डिजाइन का मॉडल होगा, जिसे 2025 के सेकेंड क्वाटर में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही हाल ही में टाटा ने विस्ट्रॉन का अधिग्रहण किया है, जिसके चलते कंपनी भारत के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करना चाहती है.
भारत में अच्छे अवसर हैं इसकी वजह
आईफोन 17 के प्रोडक्शन को इंडिया में करने की बड़ी वजह ये भी है कि भारत में मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन है. साथ ही यहां कुशल और सस्ते श्रमिक भी हैं, जो एप्पल आईफोन को सस्ता करने में काफी मददगार होते हैं.
भारत से अधिक निर्यात हिस्सेदारी की संभावना
जे.पी. मॉर्गन के विश्लेषण के अनुसार, आईफोन 17 का भारत में प्रोडक्शन बढ़ने से भारत की iPhone निर्यात हिस्सेदारी मौजूदा 5-7% के स्तर से काफी हद तक बढ़ने की संभावना है. इस सबके बीच एप्पल और भारत के बीच की साझेदारी मबजूत होती है. साथ ही भारत के द्वारा आने वाले दिनों में आईफोन को निर्यात भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें :
Israel-Hamas war: फिलिस्तीनी समर्थक कर रहे हैं साइबर अटैक, भारत सहित कई देश निशाने पर