Apple iPhone Devices: ऐप्पल डिवाइस के कीमत काफी ज़्यादा होती है. खासकर भारत में ऐप्पल के फोन की कीमत काफी ज़्यादा है. ऐसे में इस फोन की वारंटी काफी ज़रूरी हो जाती है क्योंकि अगर आपके एक फोन में कोई भी दिक्कत आती है तो इसको ठीक कराना काफी महंगा पड़ता है. हालांकि ऐप्पल के प्रोडक्ट्स में आपको एक साल की वारंटी मिलती है, जिसे कुछ पैसे और देकर आप 2 साल का भी करवा सकते हैं.  लेकिन आज हम बात कर रहे हैं ऐप्पल के वारंटी पॉलिसी में किए गए बदलाव की, जिसके बाद आपके ऐप्पल iPhone और ऐप्पल वॉच पर सिंगल हेयरलाइन  क्रैक को स्टैंडर्ड वारंटी में कवर में कवर होने से हटा दिया गया है. 


पॉलिसी में इस बदलाव के आने के बाद साफ़ है कि अब ऐप्पल आईफोन या फिर ऐप्पल वॉच में सिंगल हेयरलाइन क्रैक भी आता है तो, आपको उसे अब ठीक करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे. जो पहले पूरी तरह से फ्री था, क्योंकि वारंटी पॉलिसी के अंडर इसको फ्री में ठीक कराया जा सकता था.  जैसे कि ऐप्पल iPhone और Watch के सिंगर हेयरलाइन कवर को वॉरंटी से बाहर किया गया है. लेकिन एक अच्छी बात है कि iPad और Mac के यूजर्स के लिए ये सर्विस अभी भी ऐसे ही चलती रहेगी. ऐप्पल की तरफ से पॉलिसी में ये बदलाव ऐप्पल स्टोर पर बता दिए गए हैं. 


बहुत काम आएगा ये तरीका


इसी के साथ हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं जिससे आप अपने पैसे बचा सकते हैं. ऐप्पल के डिवाइस काफी महंगे हैं तो इनके ख़राब होने या फिर टूटने पर बहुत ज़्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं. ऐसे में आपको प्रोटेक्शन प्लस प्लान ले लेना चाहिए. इससे आपके आईफोन को 1 साल तक प्रोटेक्शन मिल जाएगी और इस प्लान की शुरुआती कीमत 4299 रुपये है. यह सर्विस iPhone के अलावा iPad, iPod, Mac, Homepod आदि डिवाइस के लिए भी उपलब्ध है.  


ये भी पढ़ें-


हफ्ते में किस दिन Online Shopping करने पर मिलती है सबसे तगड़ी डील? जानिए पूरी डिटेल