Apple चिपसेट का पावर एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस में कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन एक रिपोर्ट ने यूजर्स की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple की खुद की बनाई चिप्स में दो बड़ी सिक्योरिटी खामियां मिली हैं, जिससे यूजर्स का डेटा चोरी हो सकता है. हैकर्स इन खामियों की मदद से यूजर्स के ईमेल, लोकेशन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी तक पहुंच सकते हैं. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.


A- और M- सीरीज पर खतरा


अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और जर्मनी की Ruhr University के रिसर्चर के दौरान Apple की A- और M- सीरीज चिप्स में ये खामियां मिली हैं. कंपनी इन चिप्स को Macs, iPhones और iPads में यूज करती है. रिसर्चर का कहना है कि हैकर्स iCloud कैलेंडर, जीमेल और गूगल मैप्स जैसी ऐप्स के जरिए यूजर्स की संवेदनशील जानकारी तक पहुंच बना उन्हें चोरी कर सकते हैं. 


ये डिवाइस हो सकते हैं प्रभावित


रिसर्चर ने उन Apple डिवाइसेस की लिस्ट भी बताई है, जो इन खामियों की वजह से प्रभावित हो सकते हैं. इनमें 2022 के बाद लॉन्च हुए मैक लैपटॉप, 2023 के बाद के मैक डेस्कटॉप, 2021 के बाद के सभी आईपैड प्रो, एयर और मिनी मॉडल आदि शामिल हैं. इनके अलावा सितंबर 2021 के बाद आए सभी आईफोन भी इन सिक्योरिटी खामी की वजह से प्रभावित हो सकते हैं और इनसे यूजर्स का डेटा चोरी होने का डर बना हुआ है. इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में Apple यूजर्स को इन खामियों की वजह से खतरा बना हुआ है.


Apple को दे दी गई है जानकारी


रिसर्चर ने बताया कि उन्होंने Apple को सूचित कर दिया है ताकि इन खामियों को दूर किया जा सके. कंपनी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इन कमियों की वजह से यूजर्स को कोई इमीडिएट रिस्क नहीं है. कंपनी ने रिसर्चर को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही इन कमियों को दूर कर लेगी.


ये भी पढ़ें-


अब लैपटॉप पर भी आ गया WhatsApp का यह शानदार फीचर, चैटिंग का बढ़ेगा मजा, प्राइवेसी की चिंता होगी दूर