iPhone को चार्ज करते समय कर रहे ये गलती तो आज ही सुधार लें, वरना होगा भारी नुकसान
iPhone Charging Tips: आईफोन की बैटरी हेल्थ को अच्छा रखने के लिए आपको कई चीजें जानना बेहद जरूरी है. यहां हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप फॉलो कर सकते हैं.
![iPhone को चार्ज करते समय कर रहे ये गलती तो आज ही सुधार लें, वरना होगा भारी नुकसान iPhone Battery Health Tips do Not Charge Your phone more than 80 percent know reason here iPhone को चार्ज करते समय कर रहे ये गलती तो आज ही सुधार लें, वरना होगा भारी नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/275cebcd22e4f47f2e774579130039d31719714580531706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
iPhone Battery Health Tips: आज के डिजिटल जमाने में हम हर चीज में अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं, चाहे वो ऑफिशियल हो या फिर पर्सनल...अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये बात अच्छे से जानते होंगे कि इस फोन की बैटरी यूज करने के बाद जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. इसलिए आप घर जाकर अपने फोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगा देते हैं.
क्या आप जानते हैं कि फोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगाने से फोन की बैटरी हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि iPhone की बैटरी को चार्ज करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
80 परसेंट चार्ज होने पर हटा दें चार्जर
iPhone को 80 परसेंट तक चार्ज करने के बाद उसे चार्जिंग से हटा दें. इससे उसके ऊपर दबाव कम पड़ेगा और साथ ही बैटरी हेल्थ भी अच्छी रहेगी.
iPhone का तापमान ज्यादा न होने दें
चार्ज करते समय अपने iPhone से कवर हटा दें. iPhone को सीधे धूप में इस्तेमाल करने से बचें और साथ ही चार्ज करते समय फ़ोन को ज्यादा इस्तेमाल न करें.
कंपनी के चार्जर से ही चार्ज करें
iPhone के साथ वैसे तो अब चार्जर नहीं आता पर कोशिश करें कि Apple के असली चार्जर से ही फोन को चार्ज करें और साथ ही फ़ोन के साथ आई केबल ही यूज करें क्योंकि कोई थर्ड पार्टी चार्जर या केबल आपके फ़ोन को नुकसान पहुंचा सकती है.
Low Power Mode का इस्तेमाल करें
जैसे ही आपके iPhone की बैटरी कम हो जाए तो Low Power Mode ऑन कर लें. यह कुछ बैकग्राउंड में चल रही गैर-जरूरी processing को बंद कर देगा, जिससे आपकी बैटरी लम्बी चलेगी.
नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स
कोशिश करें कि अपने iPhone में लेटेस्ट iOS वर्जन इनस्टॉल करें. इससे ज्यादातर बार आपको बेहतर Optimization और performance देखने मिलती है.
बैटरी हेल्थ चेक करें
Settings > Battery > Battery Health में जाकर अपने iPhone की बैटरी हेल्थ चेक करें. यह आपको बता देगा कि आपकी बैटरी हेल्थ कैसी स्थिति में है और क्या आपको इसको बदलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
कौन से फोन का इस्तेमाल करते हैं Virat Kohli? वर्ल्ड कप मैच के दौरान यूज करते हुए आए नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)