अरे ये क्या कर रहे आप? iPhone को चार्ज करते वक्त जान लें ये जरूरी बातें, वरना बाद में पछताएंगे
iPhone Battery Tips: अगर आप अपना आईफोन चार्ज करते वक्त ये गलतियां कर रहे हैं तो आपके फोन की बैटरी लाइफ खतरे में पड़ सकती है. आइए बैटरी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं.
iPhone Battery Health Tips: आज के डिजिटल जमाने में हम हर चीज के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं. चाहे वो ऑफिशियल काम हो या फिर पर्सनल. हर समय फ़ोन का इस्तेमाल करने की वजह से इसकी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है इसलिए आप घर जाकर अपने फ़ोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगा देते हैं.
अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो अच्छे से जानते होंगे कि इसकी बैटरी को लेकर कितनी समस्या रहती है. आपको अपने आईफोन को 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए. इससे आपकी बैटरी हेल्थ पर असर पड़ता है. आइए आईफोन की बैटरी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं.
80 फीसदी चार्ज होने पर हटा दें चार्जर
अपनी iPhone बैटरी को 80 फीसदी तक ही चार्ज करें. इससे उसके ऊपर दबाव कम पड़ेगा और साथ ही बैटरी हेल्थ भी अच्छी रहेगी.
iPhone का तापमान ज्यादा न होने दें
चार्ज करते समय अपने iPhone से कवर हटा दें. iPhone को सीधे धूप में इस्तेमाल करने से बचें और साथ ही चार्ज करते समय फ़ोन को ज्यादा इस्तेमाल न करें.
कंपनी के चार्जर से ही चार्ज करें
iPhone के साथ वैसे तो अब चार्जर नहीं आता पर कोशिश करें कि Apple के असली चार्जर से ही फ़ोन को चार्ज करें और साथ ही फ़ोन के साथ आई हुई केबल यूज करते ही iPhone को चार्ज करें क्योंकि कोई थर्ड पार्टी चार्जर या केबल आपके फ़ोन को नुक्सान पहुंचा सकता है.
Low Power Mode का इस्तेमाल करें
जैसे ही आपके iPhone की बैटरी कम हो जाए तो Low Power Mode ऑन कर लें. यह कुछ बैकग्राउंड में चल रही गैर-जरूरी processing को बंद कर देगा, जिससे आपकी बैटरी लम्बा चलेगी.
नए सॉफ्टवेयर उपडटेस
कोशिश करें कि अपने iPhone में लेटेस्ट iOS वर्जन इनस्टॉल करें. इससे आपको बेहतर Optimization और performance देखने को मिलेगी.
बैटरी हेल्थ चेक करें
Settings > Battery > Battery Health में जाकर अपने iPhone की बैटरी हेल्थ चेक करें. यह आपको बता देगा कि आपकी बैटरी हेल्थ कैसी स्थिति में है और क्या आपको इसको बदलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
अब आपके कॉन्टैक्ट्स इस तरह बनेंगे खास, WhatsApp के इस फीचर ने जीता सबका दिल