आज के वक्त में कई सारे ऐसे स्मार्टफोन मौजूद है, जो लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं. यह फोन फीचर्स के मामले में आईफोन को टक्कर देते हैं. इन स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से कम है. लेकिन फीचर्स काफी शानदार है. अगर आप 30,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Samsung, Oneplus, oppo, iQoo बेस्ट स्मार्टफोन हो सकते हैं.
Samsung Galaxy S21 FE
सैमसंग के इस फोन को केवल 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, इसमें इन हाउस Exynos 2100 प्रोसेसर दिया है. साथ ही Samsung Galaxy S21 FE में 12+12+8 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच की 120HZ वाली ऐमोलेड डिस्प्ले मिलती है. साथ ही पावर के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है.
OnePlus Nord CE 3 5G
वनप्लस के इस फोन में 6.7 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले दी है जो 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. OnePlus Nord CE 3 5G में स्नैपड्रैगल 782G प्रोसेसर दिया है और फोन के रियर पैनल में 50+8+2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.
OPPO Reno10 5G
ओप्पो के इस फोन को आप 29,999 रुपये में खरीद सकते है, इस फोन में मीडियाटेक डाइमेसिटी 7050 चिपसेट दिया है. साथ ही ये फोन 64+8+32 MP के रियर कैमरा सेटअप और 32MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. OPPO Reno10 5G में 6.7 इंच की 120HZ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है. ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे आप दो दिन आराम से यूज कर सकते हैं.
iQOO Neo 7
आईक्यू के इस फोन को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेसिटी 8200 चिपसेट दिया है. ये फोन 64+2+2 MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. आईक्यू के इस फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले और 120HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें :
सर्दियों की कर लीजिए तैयारी, फेस्टिव सेल में गीजर पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट