iPhone बनाने वाली कंपनी एपल ने मई महीने में 10,000 करोड़ से ज्यादा के स्मार्टफोन भारत से एक्सपोर्ट किए हैं. इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल और मई महीने में 20,000 करोड़ से ज्यादा के फोन भारत से एक्सपोर्ट किए हैं जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना है. पिछले साल अप्रैल और मई में कंपनी ने 9,066 करोड़ से ज्यादा के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किये गए थे. साल 2023 में भारत से Apple iPhone का निर्यात लगभग चार गुना बढ़कर 5 बिलियन डॉलर के पार हो गया गया. इसकी वजह कंपनी के द्वारा लोकल मैन्युफैक्चरिंग में लाई तेजी है.
दरअसल, US और चाइना के बीच चल रहे तनाव के चलते एपल भारत की ओर अपना ध्यान बढ़ा रहा है. भारत फिलहाल यूके, इटली, फ्रांस, मध्य पूर्व, जापान, जर्मनी और रूस जैसे कई विकासशील देशों को स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करता है. एपल ने जनवरी 2016 में पहली बार भारत में अपने स्वयं के स्टोर स्थापित करने के लिए भारत सरकार के साथ एक आवेदन दायर किया था. इसी साल भारत सरकार ने MNCs के लिए अपने निवेश नियमों में ढील दी थी जिसके बाद Apple और IKEA जैसे दिग्गजों के लिए देश में स्टोर स्थापित करने का रास्ता साफ हो गया था.
भारत में मैन्युफैक्चर होंगे 25% iPhone
एपल ने भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर सितंबर 2020 में लॉन्च किया था. हाल ही में कंपनी ने दो आधिकारिक स्टोर मुंबई और नई दिल्ली में खोलें हैं. स्टोर के खोलते ही एक महीने में कंपनी ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फिलहाल भारत में एपल के कुल iPhone में से केवल 5 से 7% iPhone का निर्माण होता है. JP Morgan एनालिस्ट के मुताबिक, कंपनी 2025 तक अपने कुल प्रोडक्शन का 25% मैन्युफैक्चरिंग भारत से करना चाहती है.
iPhone 15 जल्द होगा लॉन्च
एपल सितम्बर में iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकता है. इस सीरीज में कंपनी USB-टाइप सी चार्जर देगी. साथ ही बेस मॉडल में कंपनी 48MP का कैमरा दे सकती है. अभी तक बेस मॉडल में केवल 12ंMP के कैमरा मिलते थे. लीक्स की माने तो iPhone 15 प्रो मैक्स मॉडल में एक प्रॉमिनेंट कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें अन्य सेंसर के अलावा 5-6x ऑप्टिकल जूम एनेब्लड पेरिस्कोप लेंस होगा.
यह भी पढ़ें: 22 जून को दो फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है कंपनी, डिजाइन, कैमरा और स्पेक्स पहले जान लीजिए