16,000 फिट की ऊंचाई पर उड़ रहे हवाई जहाज से गिरा iPhone, और नहीं आया एक भी स्क्रैच, यहां देखें पिक्चर और रिएक्शन्स
iPhone: आईफोन मजबूत होता है या नहीं, इसका फैसला आप खुद इस ख़बर को पढ़ने और 16,000 फीट की ऊंचाई से गिरे हुए आईफोन की पिक्चर देखने के बाद कीजिए.
iPhone Drop: एप्पल कंपनी हमेशा अपने आईफोन की मजबूती का दावा करती है, लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने अपने अनुभवों से एप्पल के इस दावे को खारिज किया है. ऐसा कई बार देखा गया है कि जरा सी भी ऊंचाई से गिरने के बाद भी आईफोन टूट जाते हैं, और एप्पल के सारे दावे बेकार साबित हो जाते हैं.
हवाई जहाज से गिरा आईफोन
इस बार एक ऐसा केस देखने को मिला है, जिसमें आईफोन थोड़ी बहुत ऊंचाई से नहीं बल्कि 16,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक हवाई जहाज की खिड़की ने नीचे जमीन पर गिर गया और फिर भी आईफोन में एक स्क्रैच तक नहीं आया. आइए हम आपको इस घटना की पूरी जानकारी देते हैं.
दरअसल, यह घटना तब घटी जब एलस्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट ASA 1282 पोर्टलैंड के ओरेगॉन से कैलिफोर्निया के ओन्टारियो तक जा रही थी. इस हवाई यात्रा के बीच में फ्लाइट की एक खिड़की टूटने की भयानक घटना घटी. इस दुर्घटना में आईफोन समेत कई चीजें हवा में उड़ गई.
एक स्क्रैच तक नहीं आया
उसके बाद बार्न्स रोड नाम की एक जगह पर सीनाथन बेट्स नाम के एक व्यक्ति को आईफोन मिला, उन्होंने देखा कि डिवाइस का कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर अभी भी बिल्कुल सही स्थिति में है. उसके बाद बेट्स ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर गिरे हुए आईफोन की तस्वीर साझा की और अपनी हैरानी वयक्त करते हुए इस आईफोन की जानकारी दी.
अपने पोस्ट में, बेट्स ने खुलासा किया कि उन्हें "सड़क के किनारे एक आईफोन मिला... जो अभी भी आधी बैटरी के साथ एरोप्लेन मोड में है और इसमें #AlaskaAirlines ASA1282 के लिए सामान का क्लेम नोटिफिकेशन खुला हुआ है. 16,000 फुट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी यह पूरी तरह सुरक्षित रहा!"
Found an iPhone on the side of the road... Still in airplane mode with half a battery and open to a baggage claim for #AlaskaAirlines ASA1282 Survived a 16,000 foot drop perfectly in tact!
— Seanathan Bates (@SeanSafyre) January 7, 2024
When I called it in, Zoe at @NTSB said it was the SECOND phone to be found. No door yet😅 pic.twitter.com/CObMikpuFd
यहां देखें लोगों का रिएक्शन
बेट्स के इस पोस्ट पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन्स आ रहे हैं. आइए हम आपको कुछ रिएक्शन्स दिखाते हैं.
How is this possible? I’ve dropped my iPhone off the kitchen table and it didn’t make it.
— BossyMother (@BossyMother) January 8, 2024
Quick video I just posted to TikTok summarizing how I found that passenger's phone pic.twitter.com/saCoMyA9ra
— Seanathan Bates (@SeanSafyre) January 8, 2024
Wow. I drop mine out of my pocket, it breaks. This one from 16k, just fine... SMH. Good find!
— MNPoliticalVIkesFan (@VikesRock23) January 8, 2024
Steve Jobs is waving from heaven.
— Benjamin Ryan (@benryanwriter) January 8, 2024
अमेरिका के नेशनल ट्रांस्पोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने भी इस घटना को कंफर्म करते हुए इसकी जानकारी दी है. एनटीएसबी ने यह भी बताया कि गिरा हुआ जो आईफोन मिला है, वो पूरी तरह से अच्छी कंडीशन में है. हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है यह आईफोन का कौनसा मॉडल था.