सिर पर iPhone, गर्दन के पीछे चार्जर और बहुत कुछ... Apple लॉन्च इवेंट से वायरल हुई इस शख्स की तस्वीर, लोग हैरान!
Apple Launch Event 2024: वायरल हो रही इस तस्वीर पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. Youtuber Marques Brownlee ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.
![सिर पर iPhone, गर्दन के पीछे चार्जर और बहुत कुछ... Apple लॉन्च इवेंट से वायरल हुई इस शख्स की तस्वीर, लोग हैरान! iPhone launch event man wear device on head for video recording photo goes viral on social media सिर पर iPhone, गर्दन के पीछे चार्जर और बहुत कुछ... Apple लॉन्च इवेंट से वायरल हुई इस शख्स की तस्वीर, लोग हैरान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/446930fd22d674b9c00f383d7a3345921726018710674208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple लॉन्च इवेंट की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में दिख रहा शख्स iPhone 16 Pro Max यूज कर रहा है. उसने सिर पर आईफोन 16 लगा रखा है. शख्स ने एक कैमरा सेटअप पहन रखा है, जो लोगों को हैरान कर रहा है. शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आईफोन 16 को अपने सिर पर फिट किया है. इसके साथ ही उसने माइक भी पहन रखा है, जिससे ऑडियो रिकॉर्ड करने में परेशानी ना हो. सोशल मीडिया पर उसकी ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल हो रही इस तस्वीर पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. Youtuber Marques Brownlee ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है,'मैन, मुझे मेरा वीडियो गेम मिल गया है.' बता दें कि इस तरह का सेटअप कंटेंट क्रिएटर्स पहनते हैं, जिससे उन्हें POV रिकॉर्डिंग मिल सके.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया रिएक्शन
Man I gotta up my video game pic.twitter.com/o1SP5grm39
— Marques Brownlee (@MKBHD) September 9, 2024
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि कंटेंट क्रिएटर होना आसान नहीं है. एक यूजर ने लिखा, ये 6 शख्स 6 टिकटॉक अकाउंट, 3 यूट्यूब चैनल और पूरी वेबसाइट को अकेले चलाता है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे भी ये सेटअप चाहिए.'
आईफोन 16 हुआ लॉन्च
एप्पल ने 9 सितंबर आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया. इसे नए रंग अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर्स में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसे व्हाइट और ब्लैक में कलर्स में भी लॉन्च किया है. एप्पल ने एक मजबूत सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश देने का भी दावा किया है. इसमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइनेटस दी गई है, जो कड़ी धूप में भी कंटेंट देखने को में मदद करती है. इसमें एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन है, जिसमें शॉर्टकट्स सेट कर सकते हैं.
जानें iPhone 16 की कीमत
iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगी. इस सीरीज के लिए 13 सितंबर शाम साढ़े 5 बजे से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे, जबकि सेल 20 सितंबर से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)