समुद्र में खोए फोन का वापस मिलना बहुत मुश्किल है. सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि पानी में गिरकर फोन खराब हो जाता है और उसके मालिक का पता लगाना लगभग अंसभव हो जाता है. हालांकि, एक दुर्लभ मामले में समुद्र में गिरा आईफोन न केवल सही तरीके से काम कर रहा था बल्कि उसे उसके मालिक के पास भी पहुंचा दिया गया. यह एक ऐसे फीचर की मदद से हुआ, जिसे आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है. आइये पूरा मामला जानते हैं.
लगभग 10 फीट गहरे पानी में मिला था आईफोन
यह मामला ब्राजील के साओ पाउलो के Maresias बीच का है. यहां थियागो इतागाकी नामक एक व्यक्ति को समुद्र में स्विमिंग के दौरान एक आईफोन दिखा. बीच से करीब 10 मीटर दूर यह लगभग 10 फीट गहरे पानी में डूबा हुआ था. उन्होंने वहां से फोन उठाया और बीच पर आकर लोगों से इसके बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि यह फोन किसका है.
Medical ID की मदद से चला मालिक का पता
घर आने के बाद थियागो ने फोन के सूखने का इंतजार किया. इसके बाद जब उन्होंने चार्ज किया तो फोन सही तरीके से काम कर रहा था. उसके बाद उन्हें मेडिकल आईडी फीचर यूज करने का विचार आया. मेडिकल आईडी में आईफोन यूजर अपनी सेहत से जुड़ी जरूरी जानकारियां और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट स्टोर कर सकते हैं. इसे बिना किसी पासवर्ड के खोला जा सकता है. इस फीचर से थियागो असली मालिक तक पहुंचने में कामयाब हुए.
इमरजेंसी कॉन्टैक्ट से किया संपर्क
थियागो ने मेडिकल आईडी में 'लव' नाम से सेव किए नंबर पर कॉन्टैक्ट किया तो उन्हें आईफोन के असली मालिक का पता चल गया. फोन का मालिक भी फोन मिलने की बात सुनकर हैरान रह गया था. उसने बताया कि नववर्ष संध्या के मौके पर यह फोन खो गया था. इतने दिन बाद अपने फोन को वापस पाकर उसका मालिक बेहद खुश हुआ.
ये भी पढ़ें-
चंदे के नाम पर गड़बड़ी कर रहे थे Apple कर्मचारी, लगभग 50 की नौकरियां गईं, कुछ भारतीय भी शामिल