Safari Browser: iPhone यूजर सबसे ज़्यादा सफारी ब्राउज़र (Safari Browser) का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब इंटरनेट की स्पीड अच्छी होने के बावजूद भी iphone में सफारी ब्राउज़र स्लो चलता है, तो यूजर्स परेशान हो जाते हैं. इस समस्या के समाधान के तौर पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने सफारी ब्राउज़र को फास्ट बना सकते हैं.


Safari ब्राउजर ऐसे फास्ट बनाएं


अपडेट (Update)


सबसे पहले तो ऐप स्टोर से ये जांच लें कि आपके आईफोन में सफारी का लेटेस्ट वर्जन हो. अगर पुराना वर्जन है, तो इसे तुरंत अपडेट कर लें.


सर्च हिस्ट्री डिलीट करें (Delete Search History)


जब आप आईफोन में Safari ब्राउजर में सर्च करते है तो आपके ब्राउज़र में हिस्ट्री अपने आप ही सेव हो जाती है. ऐसे में, आप अपनी सारी ब्राउज़िंग हिस्ट्री देख भी सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक ब्राउज़िंग करते करते वहां हिस्ट्री बहुत बड़ी संख्या में सेव होकर इकठ्ठी हो जाती है. ऐसे में ब्राउज़र स्लो चलने लगता है.


History को ऐसे करें Delete



  • अपने iPhone की सेटिंग में जाएं

  • इसके बाद Safari के ऑप्शन पर टैप करें.

  • यहां आपको आखिर में Clear History and Website Data का ऑप्शन मिलेगा, इसे आप क्लिक करें. टैप करते ही सारी हिस्ट्री और वेबसाइट डेटा डिलीट हो जाएगा.


सिर्फ Cookies ऐसे डिलीट करें


अगर आप किसी वजह से सर्च हिस्ट्री तो रखना चाहते हैं लेकिन कुकीज डिलीट करना चाहते हैं, इसके लिए यह काम करें.



  • अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं

  • फिर Safari पर टैप करें.

  • अब Advanced पर टैप करें.

  • इसके बाद Website Data में जाएं

  • यहां पर Remove All Website Data पर टैप करें.


सफारी में आपके पास सर्च हिस्ट्री को सेव करने या न करने का भी ऑप्शन होता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री सेव न हो तो आप प्राइवेट ब्राउजिंग फीचर को ऑन कर सकते हैं. इसके अलावा, आईफोन की सेटिंग में जाकर आप कुकीज को ब्लॉक भी कर सकते हैं.बता दें, सफारी ब्राउज़र से हिस्ट्री, कुकीज और ब्राउजिंग डेटा डिलीट करने पर आपकी ऑटोफिल इन्फोर्मेशन में कोई बदलाव नहीं आता है.


iQOO Neo 6 New Edition लॉन्च, मिलेगा 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट