Apple के CEO Tim Cook ने अगले हफ्ते नए प्रोडक्ट के लॉन्च होने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "परिवार के एक नए सदस्य से मिलने के लिए तैयार हो जाइए. बुधवार 19 फरवरी" इसके साथ उन्होंने #AppleLaunch हैशटैग का इस्तेमाल किया है और एक ऐनिमेटिड ऐपल लोगो वाला शॉर्ट वीडियो शेयर किया है. उन्होंने नए प्रोडक्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन आइए जानते हैं कि यह प्रोडक्ट क्या हो सकता है.
iPhone SE 4
माना जा रहा है कि टिम कुक ने iPhone SE 4 की लॉन्चिंग की तारीख कन्फर्म की है. पहले से ही ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी, जिसमें कहा गया था कि ऐपल अगले हफ्ते नए एंट्री-लेवल आईफोन को लॉन्च कर सकते हैं. अब कुक की इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐपल 19 फरवरी को iPhone SE 4 लॉन्च करेगी. नए आईफोन में मॉडर्न लुक, बड़ी स्क्रीन, USB-C पोर्ट और ऐपल इंटेलीजेंस का सपोर्ट मिलेगा.
MacBook Air और iPads
ऐपल जल्द ही मैकबुक एयर, आईपैड एयर के नए मॉडल और एंट्री लेवल आईपैड लॉन्च करने वाली है. कई स्टोर्स पर मैकबुक एयर और आईपैड एयर की इन्वेंट्री कम हो गई है. ऐसे में कंपनी 19 फरवरी को इनके नए मॉडल भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसकी संभावना कम है. बताया जा रहा है कि कंपनी नए मॉडल्स को नए चिपसेट से लैस करेगी.
AirTag 2
टिम कुक की पोस्ट में ऐपल लोगो को सर्किल में दिखाया गया है. इससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि कंपनी 19 फरवरी को AirTag 2 लॉन्च कर सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अप्रैल, 2021 में लाए गए एयरटैग का सर्कुलर डिजाइन है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सिर्फ एक एक्सेसरीज के लिए टिम कुक टीजर पोस्ट नहीं करेंगे. ऐसे में ऐपल का अगला प्रोडक्ट एयरटैग न होकर आईफोन ही होगा.
ये भी पढ़ें-