iPhone Secret Feature : आईफोन (iPhone) अपने यूनिक फीचर्स (Unique Features) के लिए दुनियाभर में मशहूर है. कंपनी यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को देखते हुए इसमें कई खास फीचर्स देती है, लेकिन इनमें से कुछ की जानकारी लोगों को नहीं होती है. अगर आप भी आईफोन यूजर्स हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. हम आपको बताने जा रहे हैं, इस फोन के एक ऐसे ही सीक्रेट फीचर के बारे में जिससे आप अनजान होंगे.


कर सकते हैं जासूसी


आपको थोड़ी हैरानी हो रही होगी, लेकिन इस फोन में एक ऐसा फीचर है जिससे आप एक कमरे में हो रही बातों को दूसरे कमरे में रहकर भी सुन सकते हैं. आईफोन में मौजूद इस सीक्रेट फीचर का नाम The Live Listen है. इस सीक्रेट फीचर (iPhone Secret Feature) को आप आईफोन के अलावा आईपैड (iPad) और आईपोड (iPod) में भी यूज कर सकते हैं.


कैसे काम करता है यह फीचर


वैसे तो इस फीचर को शोरगुल के माहौल में भी बेहतर आवाज सुनाई देने के लिए किया गया था, लेकिन आप चाहें तो इसका इस्तेमाल किसी पर नजर रखने यानी जासूसी करने के लिए भी कर सकते हैं. इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad) या आईपोड (iPod) में से किसी एक डिवाइस को उस कमरे में छोड़ना होगा जिसमें होने वाली बात को आप सुनना चाहते हैं. आपका डिवाइस माइक्रोफोन (Microphone) की तरह काम करेगा. डिवाइस को कमरे में छोड़ने से पहले आपको दो काम करने होंगे. पहला अपने डिवाइस में The Live Listen फीचर को ऑन करना होगा. दूसरा ये कि उस डिवाइस से एयरपोड्स (AirPods), एयरपोड्स प्रो (AirPods Pro), एयरपोड्स मैक्स (AirPods Max), पावरबीट्स प्रो (Powerbeats Pro) या बिट्स फिट प्रो (Beats Fit Pro) को कनेक्ट करना होगा. आप इनके जरिए आवाज सुन सकेंगे. यह फीचर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के रेंज की तरह ही काम करता है.


इस तरह ऑन करें The Live Listen



  • The Live Listen को एक्टिवेट करने के लिए कंट्रोल सेंटर ओपन करें.

  • इसके बाद हियरिंग आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके सामने The Live Listen फीचर होगा, उसे ऑन कर दें.

  • इसके बाद डिवाइस को उस कमरे में छोड़कर बाहर चले जाएं और कनेक्टेड डिवाइस से सारी आवाज सुनें.

  • जब यह फीचर ऑन हो जाता है तो आईफोन की स्क्रीन पर ऊपर बाईं तरफ ऑरेंज कलर का माइक्रोफन आइकन बन जाता है.