iPhone में Chrome से करते हैं ब्राउजिंग तो जान लीजिए ये अपडेट, मिलेगा ये ऑप्शन
गूगल क्रोम के टॉप एड्रेस बार पर लिखते-लिखते अगर आप थक गए हैं तो अब आप इस एड्रेस बार को बॉटम में शिफ्ट कर सकते हैं. जानिए कैसे?
Google Chrome Update:गूगल समय-समय पर अपने इंटरनेट ब्राउजर क्रोम में नए फीचर्स जोड़ते रहता है ताकि यूजर्स को नया एक्सपीरियंस प्रदान किया जा सके. हाल ही में कंपनी ने क्रोम ब्राउजर में एड्रेस बार को बॉटम पर शिफ्ट करने की सुविधा दी है. ये फीचर पहले से एप्पल के सफारी ब्राउजर में मौजूद है. इस साल की शुरुआत में ब्राउज़र के बीटा वर्जन में ये अपडेट देखा गया था जिसे अब क्रोम 119 पर सभी के लिए उपलब्ध किया गया है.
डिफ़ॉल्ट रूप से, क्रोम अभी भी एड्रेस बार को स्क्रीन के टॉप पर ही रखता है. यानि आपको मैन्युअली इसे नीचे लाना होगा. जानिए कैसे ये आप कर सकते हैं.
इस तरह एड्रेस बार को बॉटम में करें शिफ्ट
सबसे पहले अपने iPhone पर Chrome ऐप को खोलें और एड्रेस बार को देर तक दबाकर रखें. अब आपको 'कॉपी लिंक' और एक नया 'मूव एड्रेस बार टू बॉटम' बटन दिखाई देगा. दूसरे ऑप्शन को दबाएं, ऐसा करते ही एड्रेस बार स्क्रीन के नीचे चली जाएगी. इस फीचर का फायदा ये है कि आपको टाइपिंग में बार-बार हाथ को फोन के टॉप में नहीं ले जाना पड़ेगा और आप आसानी से ब्राउजिंग कर पाएंगे.
अगर आपको ये ऑप्शन एड्रेस बार को क्लिक करने पर नहीं मिल रहा है तो अपने क्रोम ऐप को अपडेट करें. कंपनी धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर रही है.
इसके अलावा, टेक जॉइंट गूगल ने एक नया डोमेन एक्सटेंशन टाइप ".ing" लॉन्च किया है जो ब्रांडों और व्यवसायों को एक ही शब्द में अपनी वेबसाइट बनाने का मौका देगा. यानि आप सिर्फ एक वर्ड में अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं. जैसे cook.ing, Book.ing आदि. साथ ही कंपनी ने .meme डोमेन भी लॉन्च किया है जिसके तहत लोग फनी वेबसाइट बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Smartphone को यूज ऐसे करें कि न बनें सिरदर्द, फॉलो करेंगे ये टिप्स तो रहेंगे हमेशा टेंशन फ्री