नई दिल्ली: टेक जाइंट एपल ने अगले साल होने वाले आईफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है. अगर आपके पास नया आईफोन है तो आपको इस अवॉर्ड्स शो हिस्सा लेने का मौका है. इतना ही नहीं एपल के फोटोग्राफी अवॉर्ड्स शो में हिस्सा लेकर यूजर्स के पास गोल्ड बार और एपल गियर जीतने का मौका है.
एपल के फोटोग्राफी अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 है. अवॉर्ड्स के रिजल्ट्स का एलान जुलाई में हो सकता है. एपल ने 2008 में पहला आईफोन लॉन्च करने पर फोटोग्राफी अवॉर्ड्स को शुरू किया था. 2019 में 140 देशों के आईफोन यूजर्स ने फोटोग्राफी अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया था. फोटोग्राफी अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने के लिए https://www.ippawards.com/2020-entries-form/ वेबसाइट पर जाना होगा.
शाओमी इसी साल लॉन्च कर सकती है K30 स्मार्टफोन, 5G सपोर्ट से होगा लैस
फोटोग्राफी अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने के लिए आपको सिर्फ आईफोन से फोटो क्लिक करना होगा. इसके अलावा आप फोटो में किसी तरह की छेड़छाड़ भी नहीं कर सकती है. इस अवॉर्ड्स में फोटो भेजने के लिए यूजर्स को एक तस्वीर की करीब चार डॉलर यानी 280 रुपये फीस भी देनी होगी. एक यूजर्स अधिकतम 50 तस्वीरें भेज सकता है.
NFC सपोर्ट के साथ Redmi Note 8T हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
गोल्ड बार के अलावा फोटोग्राफी अवॉर्ड्स के विजेताओ को iPad Air भी मिल सकता है. कंपनी पहले तीन विजेताओं को एपल वॉच (सीरीज 3) भी गिफ्ट करेगी. कैटेगरी में विजेता बनने वाले यूजर्स को गोल्ड बार मिलेगा.