Apple का लेटेस्ट आईओएस 15.4 अपडेट यूजर के लिए बहुत ही खास फीचर लेकर आया है. इस फीचर में फेस मास्क के साथ अनलॉक की सुविधा है. फेस आईडी के जरिए अपने आईफोन को अनलॉक करते समय मास्क वाले चेहरे को सपोर्ट करता है. यूजर्स की परेशानी को दूर करने के लिए इस फीचर को अपडेट कर दिया गया है. फेस आईडी का इस्तेमाल कर रहे थे तो मास्क पहने हुए फेस आईडी काम नहीं कर रही थी. ऐसे में बार-बार हर बार अपना iPhone पासकोड टाइप करना होता है.


फेस आईडी का इस्तेमाल पासवर्ड को ऑटोफिल करने के लिए ऐप स्टोर पर पेमेंट को प्रमाणित करने के लिए भी किया जा सकता है. इस फीचर के जरिए यूजर्स को अपनी डिवाइस में अपडेट इंस्टॉल होने के बाद एक बार फिर फेस आईडी सेट करना होगा. इसके बाद फेस मास्क के साथ iPhone अनलॉक हो जाएगा. कंपनी का कहना है कि मास्क के साथ फेस आईडी अनलॉक करना केवल iPhone 12 और नए फोन्स पर ही काम करेगा यानी की पुराने आईफोन यूजर इस नए फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 


इसमें Apple iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं. पुराने iPhone 11 सीरीज, iPhone XS और iPhone X वाले लेटेस्ट फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यूजर ध्यान रखें कि अगर आप चश्मा पहनते हैं तो आपको फोन अनलॉक करने के लिए फेस आईडी सेट करते समय मास्क लगाकर रखना होगा.


ऐसे करें इस्तेमाल-



  • सबसे पहले आईओएस 15.4 को इंस्टॉल करें.

  • अब दो ऑप्शन आएंगे- पहला फेस आईडी विद मास्क और कंटीन्यू यूजिंग विदाउट मास्क.

  • मास्क के साथ फेस आईडी इस्तेमाल करने के लिए पहला ऑप्शन चुनें. इसके बाद फेस आईडी रिसेट करनी होगी.

  • फेस आईडी रिसेट करने के लिए मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी. हर एंगल से फेस को स्कैन करना होगा. अगर चश्मा पहनते हो तो उसे भी पहनें

  • इसके बाद कंफर्म पर क्लिक करें.


ये भी पढ़ें -


साइकिल के साथ जुगाड़ लगाकर शख्स ने बनाया स्नो बोर्डिंग को रोमांचक, वायरल हो रहा वीडियो


सूरत में बनती दिखी दुनिया का सबसे अजीबोगरीब फ्रूट चाय, वीडियो देख दंग हो जाएंगे आप