iPhones 15 Pro and Pro Max: एप्पल ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दी है. नई सीरीज के लिए बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी और पहली ऑफिशियल सेल 22 सितंबर को होगी. भारत में iPhone 15 की कीमत 79,990 रुपये है. इसी तरह 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये, 15 Pro की 1,34,900 रुपये और 15 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये है. हालांकि भारत की तुलना में विदेशी बजारों में iPhone 15 सीरीज सस्ती है और प्रो मॉडल्स में स्टोरेज के हिसाब से अंतर 35 से 50,000 रुपये तक का है. इतना बड़ा अंतर होने की वजह से दिल्ली के गफ्फार और मुंबई के हीरा पन्ना मार्केट में प्रो मॉडल्स की बुकिंग होने लगी है. इन मार्केट में डीलर्स लोगों को सस्ता iPhone ऑफर कर रहे हैं.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के गफ्फार बाजार में डीलरों ने iPhone 15 Pro के लिए 1,15,000 रुपये और iPhone 15 Pro Max के लिए 1,29,000 रुपये में बुकिंग शुरू कर दी है. इन मॉडल्स पर ग्राहकों को एप्पल की इंटरनेशनल वारंटी भी मिलेगी. कंपनी के रेट के हिसाब से दिल्ली के गफ्फार मार्केट में iPhone के रेट्स में 20,000 से 30,000 रुपयों का अंतर है. डीलरों ने ये वादा किया है कि वे सितंबर अंत तक लोगों को iPhone देने शुरू कर देंगे.
पहले 24 घंटे में 350 से ज्यादा बुकिंग
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि iPhone 15 सीरीज लॉन्च होने के महज 24 घंटे के भीतर गफ्फार मार्केट के एक डीलर को iPhone 15 प्रो के लिए 15,000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल बुकिंग की कीमत पर 150 से ज्यादा बुकिंग प्राप्त हुई हैं जबकि 25,000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल बुकिंग कीमत पर 240 से अधिक बुकिंग iPhone 15 Pro Max के लिए मिली हैं. मुंबई के हीरा पन्ना मार्केट में भी यही ट्रेंड है. बता दें, इन iPhones पर Apple की अंतर्राष्ट्रीय वारंटी लागू होगी और साथ ही इन्हें दुनिया के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त किया जाएगा.
प्राइस गैप होने की वजह से लोग नए मॉडल्स को ऑफिशियल स्टोर के बजाय ग्रे मार्किट से खरीदना पसंद कर रहे हैं. दिल्ली और मुंबई दोनों जगह के डीलरों ने बताया कि नए टाइटेनियम डिजाइन के कारण नए प्रो मॉडल के नेचुरल और नीले टाइटेनियम रंग की डिमांड ज्यादा है और लोग जमकर इनकी बुकिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp में आया 'चैनल' फीचर, जानिए ये क्या है और कैसे करेगा काम?