(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
iQoo 10 Series के लॉन्च का हो गया खुलासा, इस धांसू फोन में मिल सकता है Snapdragon 8+ Gen 1 का चिपसेट
iQoo 10 Series Launch: स्मार्टफोन मार्केट में एक ताजा अफवाह है कि iQoo ब्रांड वीवो कैमरा-केंद्रित फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. हालांकि इसके लॉन्च की अभी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.
iQoo 10 Series Smartphone: आए दिन किसी न किसी स्मार्टफोन के लॉन्च की अफवाहें उड़ती रहती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही है. ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि आईक्यू (iQoo) ने अपनी आईक्यू-10 सीरीज (iQoo 10 Series) के स्मार्टफोन्स पर काम करना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि आगामी iQoo 10 सीरीज के फोन Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से ऑपरेट होंगे और संभवत: 2022 की तीसरी तिमाही में लॉन्च होंगे. अभी तक की चर्चा से यही लग रहा है कि iQoo अपने नेक्स्ट-जेनरेशन 10 सीरीज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. इससे पता चलता है कि यूजर्स जुलाई से लेकर सितंबर के बीच इसके रिलीज होने की उम्मीद कर सकते हैं.
हालांकि iQoo ने अभी तक iQoo 10 Series के स्मार्टफोन्स से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
कैमरा में हो सकता है ये नया फीचर:
रिपोर्ट के अनुसार, iQoo पैरेंट वीवो कैमरा-फोकस्ड फ्लैगशिप फोन पर काम कर रहा है और स्मार्टफोन में वीवो एक्स80 प्रो के सैमसंग ISOCELL GNV कैमरे की तुलना में एक मजबूत प्राइमरी कैमरा जितनी ताकत होगी.
पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ था Vivo X80 Pro:
बता दें, वीवो एक्स 80 प्रो (Vivo X80 Pro) को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. हैंडसेट एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एक 50-MP सैमसंग ISOCELL GNV प्राइमरी सेंसर, एक 48-MP अल्ट्रा-वाइड सोनी IMX598 शूटर, एक पोर्ट्रेट लेंस के साथ एक 12-मेगापिक्सेल सोनी IMX663 सेंसर, और एक 8-MP कैमरा, एक पेरिस्कोप के साइज का अल्ट्रा-टेलीफोटो लेंस वाला सेंसर शामिल है. फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 32-MP का सेल्फी कैमरा भी है.