IQOO 11 5G: नए साल पर प्रीमियम मोबाइल फोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आज से IQOO 11 5G की सेल शुरू हो गई है. आईक्यू ने पिछले हफ्ते इस स्मार्टफोन को बाजार में लांच किया था. आज 12 बजे के बाद से आप इस स्मार्टफोन को कंपनी के ऑफिशल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से खरीद पाएंगे. आईक्यू ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. जानिए स्मार्टफोन पर मिल रहे खास ऑफर के बारे में.


ये है खास ऑफर
पिछले कुछ समय से आपने ये बात गौर की होगी कि जैसे ही बाजार में कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो उसी दिन कंपनी मोबाइल फोन पर मिलने वाले खास ऑफर के बारे में बता देती है ताकि फोन की सेल बढ़ाई जा सके. आजकल हर फोन पर पहले दिन से ही कुछ न कुछ डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आईक्यू के मोबाइल फोन पर भी लोगों को डिस्काउंट दिया जा रहा है. पहली सेल में आप इस स्मार्टफोन को 5,000 रुपये के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको मोबाइल फोन को खरीदते वक्त पेमेंट एचडीएफसी या आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से करनी होगी.   इसके अलावा कंपनी 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. अगर आप आईक्यू का ही कोई स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 1 हजार रुपए का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस कंपनी की ओर से दिया जाएगा. यानी कुल मिलाकर आप मोबाइल फोन पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.


 IQOO 11 5G की स्पेसिफिकेशन 


इस मोबाइल फोन में ग्राहकों को 6.7 इंच की क्वाड एचडी प्लस E6 एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है जिसमें 8/256gb और दूसरा 16/256gb है. कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है जबकि 16GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है.


मोबाइल फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोबाइल फोन 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है जो 24 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


सस्ते में खरीद सकते हैं सैमसंग गैलेक्सी F04


अगर आप अपने या परिवार में किसी व्यक्ति के लिए बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी f04 आपके लिए बेस्ट फोन हो सकता है. इसमें आपको 5000 mah की बड़ी बैटरी,4GB की रैम और 64 GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. इस स्मार्टफोन को आप मात्र 7,499 रुपये में अपना बना सकते हैं. कोरियन कंपनी सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी f04 को बाजार में पेश किया था जिसकी सील कल से शुरू हुई है. सेल के तहत आप इस स्मार्टफोन को 2,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. वैसे इसकी कीमत 9,499 रुपये है.


यह भी पढ़ें:


1 या 2... Google Pay पर कितनी UPI ID बना सकते हैं.. जानिए क्या है तरीका?