iQOO 11 5G Launched: हर कोई चाहता है कि उसके पास एक प्रीमियम मोबाइल फोन हो जिसमें उसे अच्छा कैमरा, बैटरी, रैम और स्टोरेज ऑप्शन मिले. अगर नए साल पर आप भी अपने लिए एक ऐसा ही स्मार्टफोन तलाश रहे है तो आज बाजार में आईक्यू ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iQOO 11 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. आइक्यू 11 5जी 12 जनवरी से बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर उपलब्ध होगा. जानिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और इस पर मिल रहे खास ऑफर के बारे में.


आईक्यू 11 5जी के स्पेसिफिकेशन


इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.7 इंच की सैमसंग ई6 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. बात करें प्रोसेसर की तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट दिया गया है. मोबाइल फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8/256 और 16/256 जीबी में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एंड्राइड 13 पर पेश किया है और बताया कि इसे 3 एंड्राइड अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे. 


कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रियल साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN5 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 13 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा होगा. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में महज 8 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है.


कीमत


आईक्यू ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है जिसमें पहला 8/256gb और दूसरा 16/256gb है. कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है जबकि 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रूपये है. इस स्मार्टफोन पर लोगों को कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. 


आईक्यू 11 5जी के टॉप मॉडल पर आप 10,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. अगर आप एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के जरिए इसे खरीदते हैं तो 5,000 रूपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. वही, ग्राहकों को 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट बतौर एक्सचेंज बोनस के रूप में भी मिलेगा. अलग-अलग डिस्काउंट के बाद आप इस स्मार्टफोन को 10,000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं.  


जल्द लांच होंगे ये स्मार्टफोन


आईक्यू के अलावा इस महीने रियल मी जीटी Neo 5 और मोटो X40 स्मार्टफोन भी बाजार में लॉन्च होगा. रियल मी जीटी neo 5 को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें 2 बैटरी विकल्प ग्राहकों को मिलेगा. मोटो X40 में ग्राहकों को 4600 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जो 125 वॉट के वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है.


यह भी पढ़ें: वॉट्सऐप में आ रहा नया फीचर, अब फोटो-GIF या वीडियो... कुछ भी फॉरवर्ड करने पर दिखेगा ये खास मैसेज