इस कीमत पर लॉन्च होगा भारत का पहला Snapdragon 8th Gen 3 चिप वाला फोन, कमाल की होगी जूमिंग कैपेसिटी
IQOO 12 के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. आप अमेजन के माध्यम से फोन को प्री-बुक कर सकते हैं. इस बीच लॉन्च से पहले नए फोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है.
IQOO 12 5G price: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू भारत में 12 दिसंबर को IQOO 12 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. ये भारत का पहला फोन है जिसमें Snapdragon 8th Gen 3 चिप मिलेगी. ये चिप पहले से बेहतर CPU और GPU परफॉरमेंस प्रदान करती है. आज से IQOO 12 के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. आप अमेजन पर जाकर फोन को महज 999 रुपये में बुक कर सकते हैं. प्री-बुक करने वालो ग्राहकों को कंपनी फ्री में vivo TWS Air ईयरबड्स देगी. इस बीच, लॉन्च से पहले मोबाइल फोन की कीमत गलती से अमेजन ने लीक कर दी है. जानिए किस कीमत पर ये फोन लॉन्च होगा.
इतनी होगी IQOO 12 की कीमत
IQOO 12 की कीमत भारत में 16/512GB मॉडल के लिए 57,999 रुपये होगी. इस बात की जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर शेयर की है. इसके अलावा मोबाइल फोन को 12/256GB वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत 51,999 रुपये या 52,999 रुपये हो सकती है. IQOO 12 भारत का पहला फ्लैगशिप फोन है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और इसमें 100x जूमिंग को सपोर्ट करने वाला 64MP का टेलीफोटो लेंस होगा. अन्य दो कैमरे 50MP के होंगे.
मोबाइल के अन्य स्पेक्स भी सामने आ चुके हैं. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 144 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली LTPO AMOLED डिस्प्ले होगी. इसमें आपको 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
Oneplus 12 भी जल्द होगा लॉन्च
चीन में आज वनप्लस 12 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. चीन के बाद ये स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. भारत में ये फोन जनवरी में एंट्री करेगा. लीक्स की माने तो इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC, 5400 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. इस फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: