iQOO 13 Price in India: iQOO भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम iQOO 13 होगा. भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस फोन के लॉन्च होने की चर्चा पिछले कई महीनों से चल रही है. अब आखिरकार कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है और फोन 3 दिसंबर में भारत में दस्तक देने वाला है.
अब इस फोन के बारे में और भी कई जानकारियां सामने आने लगी है, जिनमें AnTuTu स्कोर, सॉफ़्टवेयर सपोर्ट और अन्य डिटेल्स शामिल हैं. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं. खबरों के मुताबिक, iQOO 13 का भारतीय वर्ज़न चीन में लॉन्च किए गए वेरिएंट जैसा ही होगा. हालांकि, इसकी बैटरी में थोड़े बदलाव किए जा सकते हैं. यह स्मार्टफोन भारत में Vivo की Greater Noida फैसिलिटी में मैन्युफैक्चर किया जाएगा. यह कदम ‘Make in India’ पहल के तहत उठाया गया है.
5 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट
आईकू 13 में कंपनी 5 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट देने वाली है, जिसमें 4 ओएस अपडेट्स और 5 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट्स शामिल होंगे. आपको बता दें कि आईकू अपनी इस फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस वर्ज़न Android 15 Out of the box के साथ लॉन्च कर सकती है, क्योंकि कंपनी ने चीन में अपने इस फोन को एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ ही लॉन्च किया है. अगर भारत में भी इस फोन को एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ लॉन्च किया गया तो इस फोन में Android 19 तक के अपडेट आएंगे.
बेंचमार्क टेस्ट में किया कमाल का स्कोर
इसके अलावा आइकू 13 ने AnTuTu के बेंचमार्क टेस्ट में 30 लाख से भी ज्यादा स्कोर किया है, जिसका मतलब है कि यह एक धांसू फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है. इसके अलावा आइकू ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि इस फोन में 7000mm² VC cooling system दिया जाएगा, जो फोन को गर्म होने से बचाएगा.
यह एक अल्ट्रा स्लिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 0.813 cm होगी. फोन IP68+IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, इसका मतलब है कि यूज़र्स फोन को गीले हाथ यानी भीगे होने पर चला पाएंगे. इन सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के अलावा फोन के प्रोसेसर की जानकारी भी कंफर्म हो चुकी है. वीवो की सब-ब्रांड कंपनी आइकू अपने इस फोन iQOO 13 को Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें:
Redmi Note 14 Series का टीज़र हुआ रिलीज, जानें कब लॉन्च होगा नया फोन