iQOO 13 की लॉन्च डेट अब करीब आ गई है. वीवो का सब-ब्रांड आइकू ने अपने कई स्मार्टफोन्स से भारत और दुनियाभर के स्मार्टफोन यूज़र्स का विश्वास जीता है. यूज़र्स खासतौर पर परफॉर्मेंस के मामले में आइकू के डिवाइस पर भरोसा करने लगे हैं. अब कंपनी अपना एक नया फोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम iQOO 13 है. इस फोन की डिटेल्स सामने आने लगी है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
लेटेस्ट प्रोसेसर से होगा लैस
आइकू का यह फोन क्वालकॉम द्वारा लॉन्च किए गए लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने वाला है, जिसे कंपनी ने आज ही लॉन्च किया है. इस प्रोसेसर में कई एआई फीचर्स के साथ बेहतर CPU, GPU और एआई बेस्ड परफॉर्मेंस मिलने वाली है. इस चिप के साथ यूज़र्स को काफी तेज चलने वाला प्रोसेसर मिलने वाला है, जो फोन में मल्टीटास्किंग वर्क, हार्डकोर गेमिंग आदि काफी स्मूद बना देगा.
फोन में 144fps गेमप्ले के लिए SuperComputing chip Q2 भी दिया जाएगा. इसका मतलब साफ है कि इस फोन में गेमिंग का मजा एक अलग लेवल पर जाने वाला है. इसमें 6.8 इंच की 2K Flat AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, स्मूद विजुअल्स, वाइब्रेंट कलर्स समेत कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं. इसके अलावा फोन में 6,150 की बड़ी बैटरी भी मिलेगी, जो 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
फोन की लीक स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन के कैमरा सेंसर की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर 50-50MP के तीन कैमरा सेंसर्स होंगे. इनमें से एक मेन कैमरा, दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, और तीसरा टेलीफोटो लेंस कैमरा के साथ आ सकता है. इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इस फोन के फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाने की उम्मीद है.
इस फोन को चीन में 30 अक्टूबर और भारत में दिसंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा. अब देखना होगा कि कंपनी इस फोन की भारत में कितनी कीमत तय करती है.
यह भी पढ़ें: