नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी iQOO अपना पहला 5G स्मार्टफोन 25 फरवरी को भारत में लॉन्च करने जा रही है, iQOO 3 कई मायनों में खास स्मार्टफोन माना जा रहा है, और इसकी कीमत भी कम हो सकती है. पहले लॉन्च हुए Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है, ऐसे में iQOO 3 को 35000 रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. आइये जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में...


iQOO 3 5G स्मार्टफोन खास गेमिंग लवर्स को लुभाएगा, और इसलिए इसमें डेडिकेटेड प्रेशर सेंसिटिव गेमिंग बटन भी मिलेगा. फोन में 8जीबी रैम मिल सकता है और यह Android 10 ओएस पर काम करेगा. iQOO 3 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है, जोकि 1080 x 2400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ होगी.


इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 6GB, 8GB और 12GB रैम होगी. फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. माना जा रहा है की यह फोन फोटोग्राफी लवर्स को लुभाएगा.


फोन में पावर के लिए 4,370 mAh की बैटरी दी जा सकती है. लगातार इस फोन के बारे में जो डिटेल्स मिल रही हैं उनके मुताबिक यह बेहद पावरफुल स्मार्टफोन साबित हो सकता है.


 लॉन्च हुआ पहला 5G स्मार्टफोन


Realme ने भारत में अपना पहला X50 Pro, 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.  इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर लगा है जोकि अअब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है. कंपनी ने इस फोन  को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. कीमत की बात करें तो इसके 6GB RAM + 128GB  वेरिएंट की कीमत 37,999 की कीमत रखी है. जबकि 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी है. इसके अलावा इसके 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये रखी है.


यह भी पढ़े 



10,000 रूपये की कीमत में आते हैं ये टॉप 5 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स