iQOO 9 Pro On Amazon: एक महंगे 5G फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस फोन का नाम iQOO 9 Pro Pro है. इस फोन के 2 वैरियेंट लॉन्च किए गये हैं जिसमें पहले मॉडल में 12GB RAM और 256GB Storage है. फोन का दूसरा वैरियेंट 8GB RAM और 256GB Storage का है. जानिये प्रीमियम सेक्शन में लॉन्च हुए इस फोन के फीचर्स में क्या है खास?
See Amazon All Deals And Offers
iQOO 9 Pro 5G (Legend, 12GB RAM, 256GB Storage) | Snapdragon 8 Gen 1 Mobile Processor | 120W FlashCharge | Extra Rs.4000 Off on Exchange | Upto 12 Months No Cost EMI | iQOO Premium Services
एंड्रॉयड फोन में हाल में लॉन्च हुए इस फोन में बैटरी और कैमरे पर काफी फोकस है. इसी सीरीज में iQOO 9 Pro लॉन्च हुआ है. फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है. जोकि 120W के फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन को 8 मिनट में 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है और 20 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का Gimbal कैमरा दिया है जो हर डायरेक्शन में ऑटोफोकस कर लेता है. 50MP Fisheye Wide Angle कैमरा दिया है और 16MP का टेलीफोटो और पोट्रेट कैमरा है. साथ ही इसमें सुपर नाइट वीडियो का फीचर है.
कीमत और ऑफर
इस मॉडल की कीमत 79,990 रुपये है जिसे 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर फ्लैट 10 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट है साथ ही ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 6 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. फोन पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
फोन के दूसरे फीचर्स
3D अल्ट्रासोनिक फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है जो बिना फोन की लाइट ऑन किये भी काम करता है और फोन को सिर्फ टच करने से फोन ओपन कर सकते हैं. फोन में Snapdragon️ 8 Gen 1 Mobile प्रोसेसर दिया गया है. फोन की स्क्रीन Amoled डिस्प्ले है . साथ ही इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर दिये है. फोन में स्मूद फंक्शनिंग के लिये dual Monster Touch दिया है. फोन को व्हाइट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.