नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी iQOO (Vivo की सब-ब्रांड कंपनी) अब अपने नए iQOO Neo 3 स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है. लगातार इस फोन से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं. हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि नए iQOO Neo 3 स्मार्टफोन Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस होगा और इसे 23 अप्रैल को इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा.


लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका नया वीडियो टीजर जारी किया है, इस टीजर में इसके कुछ नए फीचर्स की भी जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि iQOO ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक वीडियो टीजर पोस्ट किया है.


इस वीडियो के मुताबिक iQOO Neo 3 स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा यह एलसीडी पैनल के साथ आएगा. जानकारी के मुताबिक नया iQOO Neo 3 स्मार्टफोन चीन में 29 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा.


लेटेस्ट डिटेल्स के मुताबिक iQOO Neo 3 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा और इस रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन भी होगा.आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन मार्केट में उतार चुकी है.


कुछ समय पहले जो लीक्स आये थे उनके मुताबिक नए iQOO Neo 3 में UFS 3.1 स्टोरेज को शमिल किया जाएगा. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें इसका 48MP का प्राइमरी कैमरा खास होगा. इस फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी मिल सकती है. पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है. यह फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करेगा.


Realme X50 Pro 5G से होगा मुकाबला
iQOO Neo 3 का असली मुकाबला Realme X50 Pro 5G से होगा. इस फोन की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, एड्रेनो 650 जीपीयू दिया है. इसके रियर में चार कैमरासेटअप दिया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. लेकिन यह डिजाइन के मामले में कमजोर स्मार्टफोन लगता है.


यह भी पढ़ें 



अगर आपके iPhone में हैं ये 30 ऐप तो तुरंत हटा दें, जानें वजह