iQOO ने Neo 6 SE को लॉन्च कर दिया है. नया iQOO स्मार्टफोन Neo 6 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है. Neo 6 SE स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ आता है, जो इस सेगमेंट में उपलब्ध सबसे फास्ट चिपसेट में से एक है. इसकी तुलना में, वेनिला iQOO Neo 6 स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC के साथ आता है, जो वर्तमान में क्वालकॉम का प्रमुख SoC है.
iQOO Neo 6 SE specifications
iQOO Neo 6 SE में 6.62-इंच का फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. फ्रंट कैमरे के लिए डिवाइस के टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है.
फोन स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ आता है. ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. डिवाइस में 4700 एमएएच की बैटरी भी है. यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी डिवाइस के साथ चार्जर देगी.
Neo 6 SE के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है. प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
डिवाइस एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है. फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है. भारत में कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.
iQOO Neo 6 SE तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है. 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 1999 (लगभग 23,000 रुपये) है. एक 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत CNY 2299 (लगभग 26,500 रुपये) है. 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन CNY 2499 (लगभग 28,800 रुपये) में उपलब्ध है.
यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला वनप्लस नॉर्ड सीई 2, नॉर्ड 2, realme 9 Pro+ 5G, Xiaomi 11i 5G, SAMSUNG Galaxy A52, vivo V23 5G, Xiaomi 11i Hypercharge 5G, vivo V21 5G , OPPO Reno7 5G आदि से होगा.
यह भी पढ़ें: Facebook Search History: फेसबुक पर कोई न पता कर पाए कि आपने किसे किया था सर्च, ऐसे डिलीटी करें सर्च हिस्ट्री
यह भी पढ़ें: Budget Smartphone: 6000 रुपये के बजट में आते हैं ये स्मार्टफोन जानिए आपके लिए कौनसा है फिट