iQOO Neo 7 Pro का प्राइस हुआ रिवील, फोन में मिलेगी एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप
IQOO Neo 7 Pro 4 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा. लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की कीमत रिवील हो चुकी है. जानिए किस कीमत पर लॉन्च होगा ये फोन.
IQOO Neo 7 Pro Price im India: अगले महीने आईक्यू अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस फोन में रियर साइड पर लेदर फिनिश और एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप मिलेगी जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगी. इस बीच मोबाइल फोन के लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने IQOO Neo 7 Pro 5G की कीमत रिवील कर दी है. कंपनी ने 'अमेजन प्राइम डे सेल' बैनर के तहत ये कीमत गलती से रिवील की है. मोबाइल फोन को आप 33,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन 4 जुलाई को लॉन्च होगा.
वैसे काफी हद तक अमेजन पर लिस्ट किया गया प्राइस सही होता है लेकिन फिर भी मोबाइल फोन की सटीक कीमत लॉन्च वाले दिन ही सामने आएगी. अभी ये क्लियर नहीं है कि अमेजन पर लिस्ट हुआ प्राइस ऑफर्स के बाद का है या बिना ऑफर के. टिपस्टर योगेश बरार के मुताबिक, कंपनी फोन को 35 से 36,000 रुपयों के बीच में लॉन्च कर सकती है.
iQOO Neo 7 Pro Indian variant 8GB+128GB price starts from 💰₹33,999
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) June 28, 2023
6.78" FHD+ E5 AMOLED display
120Hz refresh rate 1500nits peak
Snapdragon 8+ Gen 1
Adreno 730 GPU
LPDDR5 UFS 3.1
Android 13
50MP GN5 OIS+8MP+2MP
16MP front
5000mAh battery 120 watt charging
USB 2.0
BT 5.3
WiFi 6 pic.twitter.com/LVKdFkrU8H
फोन का डिजाइन और फीचर्स
टीजर के मुताबिक, IQOO Neo 7 Pro 5G में पिछले हिस्से पर लेदर फिनिश आपको मिलेगा. साथ ही ये फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. स्मार्टफोन के साइड में गोल्डन एसेंट और राउंड कार्नर होंगे. सामने की तरफ एक पंच-होल डिज़ाइन है जो अधिकतर एंड्रॉइड फोन पर आजकल होता है. फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है. स्मार्टफोन Qualcomm's Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
5 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च होंगे ये 2 फोन
5 जुलाई को वनप्लस 2 नए स्मार्टफोन, Oneplus Nord 3 और CE 3 को लॉन्च करेगा. Nord 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लीक्स की माने तो कंपनी Oneplus Nord 3 को 2 स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है जिसमें 8/128 और 12/256GB है. स्मार्टफोन की कीमत टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, क्रमश: 32,999 रुपये और 36,999 रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लगे पोस्टर पर PhonePe को ऐतराज, कंपनी ले सकती है लीगल एक्शन, जानें पूरा मामला