iQOO Neo 8 Launch Date : अप्रैल के मुकाबले इस महीने कम स्मार्टफोन लॉन्च होते नजर आ रहे हैं. लेकिन फिर भी यह महीना काफी खास है. अभी हाल ही में, गूगल का साल का सबसे बड़ा इवेंट Google I/O 2023 हुआ, जिसमे गूगल ने अपना पिक्सल 7a लॉन्च किया. अब खबर है कि iQOO भी नया फोन लॉन्च करने की तैयार में है. खबर है कि iQOO Neo 8 चीन में 23 मई को लॉन्च किया जाएगा. 23 मई की तारीख की खुद कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है. iQOO ने अक्टूबर 2022 में Neo 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब कंपनी Neo 8 ला रही है. इसे पता चलता है कि कंपनी 6 महीने के चक्र के साथ एक नया वर्जन लॉन्च करने की प्लानिंग करती है.


iQOO Neo 8 के लीक स्पेसिफिकेशन


कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo 8 एक फ्लैगशिप चिपसेट, हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसके अलावा, फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. लीक से पता चलता है कि यह OnePlus 11R से मुकाबला कर सकता है, जो भारत में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिक रहा है. 


लॉन्च हो सकते हैं दो मॉडल


अपनी Neo 8 सीरीज में कंपनी दो मॉडल लॉन्च कर सकती है- एक स्टैंडर्ड और प्रो वर्जन. iQOO Neo 8 Pro में MediaTek Dimensity 9200+ चिप मिल सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी रेगुलर मोड के लिए चिप के नाम का खुलासा नहीं किया है. लीक में दावा किया गया है कि नियो 8 एक फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC के साथ आ सकता है.


क्या iQOO Neo 8 भारत आ रहा है?


भारत में, हम iQOO Neo 8 के जल्द आने की उम्मीद नहीं करते हैं क्योंकि iQOO Neo 7 को इस साल की शुरुआत में भारत में उपलब्ध कराया गया था. कंपनी ने इस डिवाइस को पिछले साल चीन में लॉन्च करने के बाद इसे भारत लाने में करीब चार महीने का समय लिया. इससे यह भी साबित होता है कि आने वाले समय में भारत में नियो 8 के जल्द लॉन्च होने की संभावना नहीं है. उम्मीद है कि हमें iQOO Neo 8 भारत में 2023 की दूसरी छमाही में देखने को मिल सकता है. 


जल्द लॉन्च होगा Realme Narzo N53


रियलमी ने 18 मई को भारत में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की अनाउसमेंट की है. इस हैंडसेट का नाम रियलमी नारजो एन 53 है. 


यह भी पढ़ें - Uber में कैब के अलावा अब बुक होगी फ्लाइट टिकट, सिर्फ इन लोगों को होगा फायदा