भारत में दस्तक देने को तैयार iQOO का नया फोन, अगस्त में होगा लॉन्च, लीक हुई डिटेल्स
iQOO Z9s launch: अपकमिंग iQOO Z9s सीरीज को बॉक्सी डिजाइन के साथ पेश किया गया है. टीजर में इस डिवाइस के बैक पैनल लुक को देखा जा सकता है.
iQOO के स्मार्टफोन एक के बाद एक लॉन्च हो रहे हैं. हाल ही में भारत में iQOO Z9 Lite को लॉन्च किया गया था. इसके बाद अब iQOO Z9s सीरीज की लॉन्चिंग की भी तैयारी चल रही है. कंपनी के सीईओ निपु मार्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपकमिंग iQOO Z9s की लॉन्चिंग का ऐलान किया है. टीजर में लॉन्चिंग से पहले डिवाइस से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं. इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस मिलेगा. इसके अलावा, इस फोन में चीन में इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुए फोन iQOO Z9 Turbo का री-ब्रांडेड वर्जन मिलेगा.
अपकमिंग iQOO Z9s सीरीज को बॉक्सी डिजाइन के साथ पेश किया गया है. टीजर में इस डिवाइस के बैक पैनल लुक को देखा जा सकता है. इसमें शाइनी बैक के साथ रियल पैनल मिलेगा. साथ ही फोन को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.
iQOO Z9 Turbo के क्या हैं स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 4500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. साथ ही स्क्रीन साइज 6.78 इंच का मिलने वाला है. फ्लैट स्क्रीन डिजाइन में ये फोन आएगा, जिसमें 1.5K OLED पैनल दिया जाता है. इसके अलावा, ये फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.
The wait is over! Brace yourself for a fully loaded ‘Z’ vibe. #FullyLoadedForTheMegaTaskers #iQOOZ9sSeries pic.twitter.com/sPOolGM3N8
— Nipun Marya (@nipunmarya) July 22, 2024
कैसा है कैमरा
बात करें कैमरा सेटअप की तो फोन में स्क्वॉयर शेप वाला ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इस फोन का मेन कैमरा 50MP OIS Sony LYT600 का होगा. इसके अलावा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा. साथ ही साथ सेल्फी के लिए 16MP Samsung S5K3P9 सेंसर भी दिया जाएगा.
प्रोसेसर पर डालें नजर
इस स्मार्टफोन में स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दी गई है, जो एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी भी दी गई है.
ये भी पढ़ें-
घर में एंट्री लेते ही उड़ जाता है फोन का Network? इन 5 तरीकों से हमेशा के लिए दूर होगी परेशानी