अब इस कंपनी ने लॉन्च किया बहुत सस्ता 5G स्मार्टफोन, ओप्पो Vivo रीयलमी Redmi के इन फोन्स से होगा मुकाबला
यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस फनटच OS 12 पर काम करता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है.
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQoo ने भारत में अपना एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का एक सस्ता स्मार्टफोन है. आपको बता दें कि यह Vivo का ही दूसरा ब्रांड है. कंपनी ने iQoo Z5 5G की सफलता के बाद ही इस फोन को लॉन्च iQoo Z6 5G को लॉन्च किया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल का है. फोन की परफोर्मेंश अच्छी रहे इसके लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट दिया गया है.
कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसमें 4GB रैम के साथ 128GB, 6GB रैम के साथ 128GB की मैमोरी और 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी. कैमरे की बात करें तो iQoo Z6 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. वहीं दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. फोन में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस फनटच OS 12 पर काम करता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है.
कीमत और ऑफर
कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16999 रुपये, 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 17999 रुपये है. इन फोन्स को अमेजन से HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 15000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. साथ ही 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जा रहा है. Redmi Note 10T 5G, Poco M3 Pro 5G, vivo T1 5G, OPPO A74 5G, realme Narzo 30 5G और SAMSUNG Galaxy F42 5G से होने वाला है.
यह भी पढ़ें: 6.6 इंच की डिस्प्ले और एंड्रॉयड 11 गो वाला सस्ता स्मार्टफोन 6499 रुपये में हुआ लॉन्च, जानिए और क्या हैं फीचर्स
यह भी पढ़ें: होली पर नए रंग में आया वीवो का ये सस्ता 5जी स्मार्टफोन, जानिए कितनी है इस 4 कैमरे वाले मोबाइल की कीमत