iQOO Z7 5G Launch: अगर आप 20,000 रुपये की रेंज में अपने लिए एक नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, जो हाल फिलहाल में लॉन्च हुआ हो या होने वाला हो तो आप iQOO Z7 5G खरीद सकते हैं. कंपनी इस बजट स्मार्टफोन को 21 मार्च को दोपहर 12 बजे लांच करेगी. इस बात की जानकारी खुद आईक्यू ने ट्विटर के जरिए शेयर की है. कंपनी ने ये भी शेयर किया है कि नया 5G फोन फुली लोडेड है और बढ़िया फीचर्स के साथ आएगा. आप कंपनी के इस लॉन्च इवेंट को घर बैठे आईक्यू के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं.



फोन में मिलेंगे ये स्पेक्स


स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले कंपनी के सीईओ निपुण मौर्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि नए फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ओआईएस सपोर्ट के साथ आएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस फोन को टीज किया गया है जिससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में बैक साइड पर डुएल कैमरा होगा.  स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 एसओसी पर काम करेगा. साथ ही इसमें Funtouch OS 13 का सपोर्ट मिलेगा. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. आईक्यू ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन 1 से 50% चार्ज सिर्फ 25 मिनट में हो जाता है.


इतनी रहेगी कीमत


कंपनी के सीईओ ने इस बात के हिंट्स दिए हैं कि iQOO Z7 5G 20,000 रुपये से कम की कीमत या इसके आसपास लांच होगा. कंपनी ने पिछले साल iQOO Z6 को लॉन्च किया था और ये 15,499 रुपये में बेचा जाता है. नए वेरिएंट की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है.


सैमसंग भी लॉन्च करने वाला है 2 तगड़े फोन


वनप्लस 11R को टक्कर देने के लिए सैमसंग गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लॉन्च कर सकता है. जानकारी के मुताबिक, सैमसंग एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी A34 को भी बाजार में उतार सकता है. इंटरनेट पर कुछ लीक्स में ये बताया गया है कि गैलेक्सी A34 और गैलेक्सी A54 5G 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच में कंपनी लॉन्च कर सकती है. आधिकारिक तौर पर इस विषय में कोई जानकारी सामने अभी नहीं आई है.


यह भी पढ़ें: इस गलती से बिना OTP पूछे भी क्रेडिट कार्ड वालों के साथ हो जाती है ठगी! आप सावधान रहें