Smartphone Under 20000 : आईक्यू की तरफ से आने वाला बजट स्मार्टफोन iQOO Z7 आज (21 मार्च 2023) को दोपहर 12 बजे लॉन्च और बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. iQOO Z7 को ऑफिशियली लिस्ट करने से पहले कंपनी इसे वर्चुअल प्रेजेंटेशन में पेश करेगी. अगर आप भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो आप कंपनी की वर्चुअल प्रेजेंटेशन को iQOO India के YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं. कंपनी अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग करने वाली है. आइए इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल जानते हैं.
iQOO Z7 की कीमत
iQOO Z7 के आधिकारिक लॉन्च से पहले, कंपनी ने पहले ही फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है. कीमत का पहला ही खुलासा कर देना किसी ब्रांड की तरफ से एक असामान्य कदम है. iQOO Z7 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है. इसके अलावा, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.
iQOO Z7 पर ऑफर्स
यूजर्स को iQOO Z7 के साथ सेल ऑफर मिल रहा है. सेल ऑफर के चलते iQOO Z7 पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद क्रमशः 17,499 रुपये और 18,499 रुपये में फोन खरीद सकते हैं. फोन को नो-कॉस्ट EMI पेमेंट मेथड के साथ खरीदने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
iQOO Z7 के फीचर्स
- डिस्प्ले : 6.3-इंच AMOLED डिस्प्ले, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 360Hz सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट
- चार्जिंग : 44W फास्ट चार्जिंग
- प्रोसेसर : MediaTek का डाइमेंसिटी 920 SoC
कंपनी ने लॉन्च से पहले iQOO Z7 के कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है. फोन दो रंगों में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें काला और नीला शामिल है. फोन OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 64-मेगापिक्सेल कैमरा वाले सेगमेंट के पहले फोन में से एक है. फोन का प्राइमरी कैमरा सैमसंग के ISOCELL GW3 सेंसर के साथ आता है और 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर करता है. फोन के कैमरा के साथ व्लॉग मोड और सुपर नाइट मोड दिया गया है. iQOO ने यह वादा किया है कि फोन 44W एडॉप्टर के साथ 25 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है.
20 हजार के सेगमेंट वाला सैमसंग का फोन
अगर आप 20 हजार रुपये के अंदर कोई फोन तलाश रहे हैं तो सैमसंग गैलेक्सी A23 5G भी आपकी पसंद बन सकता है. इस स्मार्टफोन में बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल दिया गया है. फोन में 16 जीबी रैम, 5000mAh की बैटरी है. इस फोन की कीमत 18,499 रुपये है.
यह भी पढ़ें - एसी खरीदने जा रहे हैं, तो ये हैं बजट में आने वाले शानदार विकल्प, देखें लिस्ट