(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
iQOO Z7 Pro 5G हुआ लॉन्च, वनप्लस Nord Ce 3 से कम है कीमत, स्पेक्स ये सब मिलते हैं
आईक्यू ने iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसे आप फिलहाल अमेजन से खरीद सकते हैं. कंपनी स्मार्टफोन को स्पेशल डिस्काउंट में बेच रही है.
iQOO Z7 Pro 5G launched: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू ने भारत में बीते दिन एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने iQOO Z7 Pro 5G को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7200 SoC और 4600 एमएएच की बैटरी मिलती है. मोबाइल को फिलहाल आप आईक्यू और अमेजन से खरीद सकते हैं. अर्ली सेल के तहत कंपनी दोनों वेरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर कर ही है.
इतनी है कीमत
iQOO Z7 Pro 5G को कंपनी ने 8/128GB और 8/256GB वेरिएंट में लॉन्च किया है. फोन के बेस वेरिएंट की कीमत वैसे 23,999 रुपये है लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत ये फोन आपको 21,999 रुपये में मिल जाएगा. इसी तरह 8/256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है लेकिन फिलहाल इसे आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 5 सितंबर से शुरू होगी और इसे आप तब फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
iQOO Z7 Pro launched in India.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 31, 2023
Price 8GB+128GB ₹23,999
Specifications
📱 6.78" FHD+ curved AMOLED display, 120Hz refresh rate, 1300nits peak brightness
🔳 MediaTek dimensity 7200 SoC
LPDDR4x RAM and UFS 2.2 storage 🤐
🍭 Android 13 (2 Android update+ 3 year security patches… pic.twitter.com/Tncx3sZWih
स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.74-इंच की डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. मोबाइल फोन में 4600 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, MediaTek Dimensity 7200 और एंड्रॉइड 13 का सपोर्ट मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का OIS कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन की कीमत वनप्लस Nord CE 3 से कम है. ऐसे में ये कम बजट वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
आज लॉन्च हो रहा ये स्मार्टफोन
आज मोटोरोला भारत में Motorola G84 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. टिपस्टर अभिषेक यादव ने फोन की कीमत पहले की रिवील कर दी है. टिपस्टर के मुताबिक, कंपनी फोन को 19,999 रुपये के कीमत पर लॉन्च कर सकती है. ये कीमत इसके 12/256GB वेरिएंट की है.
यह भी पढ़ें; लैपटॉप सेगमेंट में उतरी ये कंपनी, इस नाम से आएगा ये प्रोडक्ट और यहां खरीद सकेंगे