Xiaomi, Realme और Oppo को टक्कर देने आया ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम
iQOO Z9 Lite 5G Features, Specifications: इस फोन में 6.56 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही साथ इसमें रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 840 निट्स का मिलता है.
iQOO Z9 Lite 5G Launch: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू ने भारत में अपने नए फोन आईक्यू जेड 9 लाइट 5जी को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इस फोन में ग्राहकों को शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा. इसके साथ ही फास्ट प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस में MediaTek का प्रोसेसर भी उपलब्ध कराया गया है. फोन में एक्सटेंडेड रैम और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. Xiaomi, Realme और Oppo जैसी कंपनियों के साथ इस बजट फ्रेंडली फोन का मुकाबला हो सकता है.
जानें स्पेसिफिकेशन
1. अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले
2. MediaTek Dimensity 6300
3. AI कैमरा
4. Android 14
5. Dynamic ऑडियो बूस्टर
6. एक्सटेंटेड रैम
7. 5000mAh बैटरी
iQOO Z9 Lite 5G एंड्रॉयड 14 फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 6.56 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही साथ इसमें रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 840 निट्स का मिलता है. फोन में दमदार स्पीकर के साथ Dynamic ऑडियो बूस्टर भी मिलता है, जो आवाज को 150 प्रतिशत तक बढ़ा देता है.
कैमरा
इस फोन में डुअल AI रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें पहला 50MP का मेन लेंस और 2MP का बैक लेंस दिया गया है. इसके अलावा, वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिल जाता है.
बैटरी
बात करें बैटरी की तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में 9 घंटे गेमिंग, 23 घंटे बिंज-वॉचिंग, 32 घंटे सोशल मीडिया और 84 घंटा का म्यूजिक प्ले टाइम देती है. इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6GB रैम और वर्चुअल रैम का स्पोर्ट भी मिल जाता है.
अन्य फीचर्स
इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. साथ ही साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी मिल जाता है.
कीमत
iQOO Z9 Lite को 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज वाले मॉडल में पेश किया गया है. 4GB+128GB वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को 20 जुलाई से अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
अपने फेवरेट चैटबॉट से पूछें कैसा भी सवाल, WhatsApp पर आ रहा AI Studio फीचर