IRCTC एक बार फिर डाउन, टिकट बुक करने में हो रही परेशानी, सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे लोग
ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर डाउन हो गई है. इससे तत्काल टिकट बुक कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
IRCTC Down: ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर डाउन हो गई है. इससे तत्काल टिकट बुक कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. IRCTC की वेबसाइट खोलने पर आ रहा है कि अगले एक घंटे तक टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा. असुविधा के लिए खेद है. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट सिर्फ टिकट बुकिंग नहीं बल्कि टिकट स्टेटस और PNR जैसी चीजें देखने के काम भी आती है. ऐसे में लोगों को वेबसाइट और ऐप डाउन होने से परेशानी हो रही है.
ऐप और वेबसाइट दोनों पर आई दिक्कत
IRCTC की वेबसाइट के साथ-साथ ऐप भी डाउन हुई थी. ऑनलाइन आउटेड पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह करीब 10.50 मिनट पर लोगों ने IRCTC डाउन होने की शिकायत करनी शुरू की थी. लोगों को ऐप, वेबसाइट और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही थी.
सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे लोग
Wowwww what a fantastic app IRCTC is. They are down for next one hour. What a pathetic govt department @IRCTCofficial !!! Diwali, Pongal, or any vacation time, just forget booking tickets in irctc app in tatkal. U will end up depressed #IRCTC
— Renu (@renugadevi_d) January 11, 2025
Irctc down #IRCTC not able to book tatkal ticket.
— Vishnu Vasu (@VishnuVasu19) January 11, 2025
Multiple times within a month the website is down.
Indian railway with budget of 2.5 lakh crore a year can't maintain a good website !!!? Pathetic @RailMinIndia
Is IRCTC Down??? pic.twitter.com/PDTPz72aSx
— Sandip Kumar (@SandipKIndia) January 11, 2025
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि IRCTC पर तत्काल टिकट बुक नहीं हो रही है. एक महीने में कई बार वेबसाइट डाउन हो गई. 2.5 लाख करोड़ रुपये के बजट वाली भारतीय रेलवे एक वेबसाइट को मैंटेन नहीं कर पा रही है. यह दयनीय है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगले एक घंटे तक IRCTC की ऐप डाउन है. दिवाली, पोंगल या छुट्टियों का टाइम हो, IRCTC ऐप के जरिये तत्काल टिकट बुक करना भूल जाइये. आपको निराशा ही होगी.
पिछले महीने तीन बार डाउन हुई थी IRCTC
दिसंबर में भारतीय रेलवे की वेबसाइट और ऐप तीन बार डाउन हुई थी. 9 दिसंबर को ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म एक घंटे तक मरम्मत के चलते और 26 दिसंबर को भी मैंटेनेंस एक्टिविटी के चलते काफी देर तक बंद रहा था. इसके बाद साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी. वेबसाइट डाउन होने के कारण वो टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे.
ये भी पढ़ें-
अरे ये क्या! iPhone 16 में लग रहा है करंट, परेशान यूजर्स कर रहे शिकायत