IRCTC Down: होली के मौके पर ट्रेन की टिकट बुक करवा रहे यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि IRCTC की वेबसाइट डाउन है और उन्हें तत्काल टिकट बुक कराने में दिक्कत हो रही है. एक्स पर कई लोगों ने ऐप और वेबसाइट डाउन होने की बात कही है. हालांकि, IRCTC ने किसी भी तरह की दिक्कत होने से इनकार किया है. IRCTC ने अपने ऑफिशियल हैंडल से रिप्लाई किया कि वेबसाइट ठीक तरीके से काम कर रही है और बुकिंग में कोई दिक्कत नहीं आ रही है.


कई हिस्सों से आईं शिकायतें


आउटेज ट्रेकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, IRCTC की सेवाओं में बाधा को लेकर सुबह 8 बजे से शिकायतें आने लगी थी और 8.20 मिनट पर इनमें तेज उछाल देखा गया. यहां शिकायत करने वाले अधिकतर यूजर्स ने बताया कि उन्हें ऐप में दिक्कत आ रही है, जबकि कुछ ने वेबसाइट डाउन होने की बात कही. भारतीय रेलवे की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है. ऐसे में इससे पहले सर्वर डाउन होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के कई हिस्सों से IRCTC का सर्वर डाउन होने की शिकायतें सामने आईं. इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे और चेन्नई आदि शामिल है.






IRCTC ने कहा- कोई दिक्कत नहीं


एक यूजर की शिकायत का जवाब देते हुए IRCTC ने कहा कि वेबसाइट एकदम ठीक चल रही है और बुकिंग में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही. कुछ टेंपरेरी इश्यू हो सकता है. ब्राउजिंग हिस्ट्री और कैश क्लियर करने के बाद दोबारा प्रयास करें.






पहले कई बार डाउन हो चुका है सर्वर


यह पहली बार नहीं है, जब लोगों ने IRCTC का सर्वर डाउन होने की शिकायतें की हैं. पिछले कुछ महीनों में कई बार यात्रियों की इस समस्या का सामना करना पड़ा है. 


ये भी पढ़ें-


होली के मौके पर चाहिए भारी डिस्काउंट? इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेस पर यहां चल रही सेल, जल्द उठाएं फायदा