एंड्रॉइड स्मार्टफोन में अगर इनस्टॉल किया है ये ऐप तो फटाफट कर दें डिलीट, आपके डेटा पर है पूरी नजर
गूगल प्लेस्टोर पर एक ऐसा ऐप्लिकेशन मौजूद था जो एंड्रॉइड यूजर्स के डेटा को लीक कर रहा था.हालांकि अब प्लेस्टोर से इसे हटा दिया गया है.अगर ये ऐप आपके फोन में अभी भी इनस्टॉल है तो इसे फ़ौरन डिलीट कर दें.
![एंड्रॉइड स्मार्टफोन में अगर इनस्टॉल किया है ये ऐप तो फटाफट कर दें डिलीट, आपके डेटा पर है पूरी नजर iRecorder Screen Recorder android app is spying on users data here is how to remain safe एंड्रॉइड स्मार्टफोन में अगर इनस्टॉल किया है ये ऐप तो फटाफट कर दें डिलीट, आपके डेटा पर है पूरी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/f5ad1b47fe5a3e5693e0cfd55e360e3d1685076678057601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Android App: ये बात तो हम सभी जानते हैं कि IOS की तुलना में एंड्रॉइड स्मार्टफोन सस्ते होते हैं. सस्ते होने के साथ-साथ इनमें हैकिंग का भी खतरा बना रहता है क्योकि एंड्रॉइड एक ओपन नेटवर्क है और इसमें सेंधमारी करना IOS की तुलना में काफी आसान है. गूगल प्लेस्टोर पर कई ऐसे ऐप्लिकेशन मौजूद हैं जो लोगों के डेटा को चोरी कर रहे हैं. इनमें से कई ऐप्स के खिलाफ गूगल कार्रवाई कर चुका है और कई पर अभी भी नजर बनी हुई है.
इस बीच ESET के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद एक ऐप के बारे में ये जानकरी दी है कि ये ऐप प्लेस्टोर पर आने के एक साल बाद से लोगों का डेटा चुरा रहा था. रिसर्चर्स ने बताया कि गूगल प्लेस्टोर पर ‘iRecorder – Screen Recorder’ नाम ने एक एप्लिकेशन 19 सितम्बर 2021 को लॉन्च किया गया था. इसके एक साल बाद ऐप के डेवलपर ने इसका नया वर्जन 1.3.8 अपडेट किया जिसके बाद से ये ऐप लोगों का डेटा इकट्ठा करने लगा था.
चुपके-चुपके ऐप कर रहा था ये सब
रिसर्चर्स ने बताया कि ये ऐप लोगों की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के अलावा आस-पास की आवाजों को भी अटैकर्स के कंट्रोल सेंटर पर भेज रहा था. ये ऐप डिवाइस से सहेजे गए वेब पेजों, फोटो, ऑडियो, वीडियो और दस्तावेज़ फ़ाइलों को भी कंट्रोल सेंटर पर अपलोड करता था. जब इस बात की जानकारी रिसर्चर्स ने गूगल को दी तो कंपनी ने फौरन इसे प्लेस्टोर से हटा दिया था. हालांकि तब तक इस ऐप को 50,000 से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया था. अगर आपने भी ये ऐप इनस्टॉल किया हुआ है तो इसे फौरन डिलीट कर दें क्योकि ये आपके डेटा पर अंदर से नजर रखे हुए है.
इस तरह लोगों को बनाया बुद्धू
ऐप्लिकेशन में डेवलपर ने जो कोड ऐप पर जोड़ा था वह ओपन-सोर्स AhMyth Android RAT (रिमोट एक्सेस ट्रोजन) पर आधारित था जिसे रिसर्चर्स ने AhRat बताया था. ये ट्रोजन लोगों के कॉल लॉग्स, कॉन्टैक्ट्स और टेक्स्ट मैसेज को एक्सफिल्टरेट, डिवाइस पर फाइलों की सूची प्राप्त करने, डिवाइस लोकेशन को ट्रैक , एसएमएस भेजने, ऑडियो रिकॉर्ड करने और तस्वीरें लेने में सक्षम था. क्योकि ये सभी परमिशन स्कीन रिकॉर्डिंग ऐप के लिए जरुरी होती है इस वजह से किसी को इस बारे में पता नहीं चला और न ही लोगों से ऐप ने कुछ एक्स्ट्रा परमिशन मांगा.
यह भी पढें: न मिली नौकरी और गंवा दिए 70 लाख, पार्ट टाइम जॉब स्कैम में फंसकर पिता की प्रॉपर्टी पर भी ले लिया कर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)