Smartphone Tips: आपने जरूर सुना होगा कि ज्यादा रैम मतलब फोन की ज्यादा स्पीड लेकिन क्या यह सच है. दरअसल यह आधा सच है. स्मार्टफोन को फास्ट बनाने में कई चीजों का रोल होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर स्मार्टफोन के लिए रैम कितनी जरूरी है और कितने रैम वाला स्मार्टफोन लेना समझदारी होगी.
दो तरह के स्टोरेज
- स्मार्टफोन में दो तरह के स्टोरेज होते हैं एक RAM और दूसरी ROM
- फोटो वीडियो और सभी एप ROM में स्टोर होते हैं.
- फोन में किसी भी चीज को रन कराने के लिए RAM की जरुरत होती है.
- स्टोरेज ऐप्स, फोटो, वीडियो और गेमिंग RAM पर रन होती हैं.
अधिक रैम की जरुरत कब
- फोन का कोई भी एप स्मूथ रन करे, इसके लिए ज्यादा रैम होनी चाहिए.
- अगर आप फोन पर एक साथ कई काम करते हैं जैसे एक वक्त में स्मार्टफोन पर गेम खेलना और म्यूजिक सुनना और इसी दौरान नोटिफिकेशन पर आये WhatsApp मैसेज का जवाब देना तो इन सब कामों के लिए ज्यादा रैम की जरूरत होगी. कम रैम में यह काम स्लो हो सकता है या फिर फोन हैंग हो सकता है.
स्मार्टफोन में कितने GB रैम होना चाहिए
- आपको कितने GB रैम चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कैसे करते हैं.
- ज्यादा हैवी गेमिंग के लिए 8 से 12 GB का स्मार्टफोन लेना चाहिए.
- जिनहें स्मार्टफोन में गेम खेलना नहीं है और जो Whatsapp, Facebook जैसे एप का इस्तेमाल कम करते हैं तो उनके लिए 4GB रैम काफी है.
- औसत स्मार्टफोन यूजर के लिए 6GB रैम काफी है.
स्मार्टफोन की स्पीड इन चीजों पर करती है निर्भर
- ज्यादा GB रैम होने से ही स्मार्टफोन फास्ट नहीं हो जाएगा.
- स्मार्टफोन के तेज होने के लिए फोन में बेहतरीन प्रोसेसर, लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ज्यादा रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट वाला डिस्प्ले होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Smartphone Photography: स्मार्टफोन से क्लिक कर पाएंगे शानदार फोटो, फॉलो करें ये टिप्स
40 हजार से कम में OnePlus 9R क्यों है बेस्ट स्मार्टफोन? जानिए ये पांच बड़ी वजह