Facebook Tricks: क्या आपकी Facebook प्रोफाइल पर कोई रख रहा है नजर, ऐसे लगाएं पता
फेसबुक अकाउंट पर पर्सनल जानकारी उपबल्ध होती है. इसलिए फेसबुक इस्तेमाल करते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत है.
फेसबुक इस्तेमाल करते वक्त बेहद सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, फेसबुक पर आपकी पर्सनल जानकारी उपबल्ध होती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में फेसबुक से डाटा चोरी होनी की बात कही गई है. इसलिए अपने प्राइवेट डाटा की सुरक्षा को लेकर हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
डाटा चोरी से बचने के लिए यूजर को यह पता रहना चाहिए कि कहीं उसकी प्रोफाइल में कोई तांक झांक तो नहीं कर रहा. आज हम आपको एक सिंपल ट्रिक बता रहे हैं जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि आपके प्रोफाइल में किसने तांकझांक की है. जानते हैं ये ट्रिक क्या हैं
- आपको Facebook के ब्राउजर पर लॉग-इन करना होगा.
- फेसबुक एप पर यह पता नहीं चल सकता है कि कौन आपके प्रोफाइल में तांका झांकी कर रहा है.
- ब्राउजर पर Facebook लॉग-इन करें और उसके बाद प्रोफाइल पर विजिट करें.
- Facebook प्रोफाइल पर राइट क्लिक करना जिसके बाद आपको कई विकल्प नजर आएंगे.
- इन विक्लपों में से आपको View Page Source पर विजिट करना है.
- आप CTRL+U कमांड का इस्तेमाल कर भी View Page Source पर विजिट कर सकते हैं. फिर CTRL+F करके आप BUDDY_ID सर्च करें.
- उसके आगे 15 डिजिट होंगे, जिसे आपको कॉपी करना है.
- कॉपी करने के बाद आपको https://www.facebook.com/15 डिजिट डालने होंगे.
- सर्च करने के बाद, जिसने आपकी प्रोफाइल को देखा है, उसको आप देख पाएंगे.
आपको अगर ऐसा लग रहा है कि फेसबुक से आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है तो इन बातों का ध्यान रखें:
- फेसबुक पर किसी अनजान व्यक्ति को फ्रेंड ना बनाएं.
- अगर आपने पहले किसी अनजान व्यक्ति को फ्रेंड बनाया है तो उसे अनफ्रेंड कर दें.
- अपनी फेसबुक प्रोफाइफ को लॉक रखें.
- ऐसा करने से कोई अनजान वयक्ति आपकी फेसबुक प्रोफाइल को ना देख सके.
यह भी पढ़ें:
Tips: अगर आपको भी नहीं हटाना आता PDF फाइल से पासवर्ड तो आज जान लें आसान तरीका
WhatsApp New Feature: आ गया WhatsApp का फीचर जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार!